Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वायरल हो रही ये फोटो ‘नरेंद्र मोदी चौक’ नहीं, पाकिस्तान की है

वायरल हो रही ये फोटो ‘नरेंद्र मोदी चौक’ नहीं, पाकिस्तान की है

पीएम मोदी के नाम पर न तो कोई चौराहा बना, न ही किसी चौराहे पर मोदी की मूर्ति है

सोनल गुप्ता
वेबकूफ
Published:
वायरल फोटो पाकिस्तान की है, इसमें पीएम मोदी की मूर्ति की फोटो एडिटिंग के जरिए जोड़ी है
i
वायरल फोटो पाकिस्तान की है, इसमें पीएम मोदी की मूर्ति की फोटो एडिटिंग के जरिए जोड़ी है
फोटो : Altered by Quint Hindi

advertisement

सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर ये झूठा दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी के नाम पर एक चौक का नाम रखा गया है. साथ ही वहां मोदी की मूर्ति भी है.

पड़ताल में सामने आया कि नरेंद्र मोदी की मार्बल से बनी एक मूर्ति की फोटो को एडिटिंग के जरिए पाकिस्तान के फैसलाबाद स्थित चौराहे की फोटो से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.

दावा

फोटो के साथ शेयर किया जा रहा कैप्शन है - “निंदनीय ये हो क्या रहा है, जीते जी किसी के नाम के चौक-चौराहे, स्टेडियम-अस्पताल की परंपरा हमारे देश में नहीं रही !!”

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

पड़ताल में हमने क्या पाया

वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें ‘urdupoint’ वेबसाइट पर फोटो का असली वर्जन मिला. फोटो में पाकिस्तान के फैसलाबाद में स्थित एक चौक पर केतली और कप की वही आकृति देखी जा सकती है, जो वायरल फोटो में दिख रही  है.

तस्वीरों को मिलाने पर साफ हो रहा है कि दोनों एक ही हैं.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स: Altered by Quint
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हमें गूगल अर्थ पर पाकिस्तान में स्थित स्टेशन चौक की वह लोकेशन भी मिली, जो वायरल फोटो में है.  गूगल मैप और फ्लिकर पर पाकिस्तान में स्थित मस्जिद की फोटो में भी चौक पर बना फाउंटेन देखा जा सकता है.

फोटो : Altered by Quint

रिवर्स सर्च से ही हमें पीएम मोदी की 3 फीट लंबी मार्बल की मूर्ति की फोटो भी मिली.ये फोटो ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट इंडिया मार्ट की वेबसाइट पर है.

गूगल पर ‘Narendra Modi Chowk,’ कीवर्ड सर्च करने से हमें एनडीटीवी की 19 मार्च 2018 की एक रिपोर्ट भी मिली. रिपोर्ट में वही होर्डिंग देखा जा सकता है, जो वायरल फोटो के बैकग्राउंड में है.

फोटो बीजेपी नेता गिरिराज सिंह के ट्विटर अकाउंट से ली गई है. गिरिराज सिंह ने फोटो 17 मार्च 2018 को शेयर की थी.

रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया था कि पार्टी कार्यकर्ता की हत्या इसलिए की गई क्योंकि उसने बिहार के दरभंगा में स्थित एक चौराहे को पीएम मोदी का नाम दिया था.हालांकि, पुलिस ने इस दावे को झूठा बताते हुए कहा कि हत्या जमीनी विवाद के चलते हुई थी.

हमें हाल की ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिससे पुष्टि होती हो कि किसी चौक का नाम पीएम मोदी के नाम पर रखा गया. या फिर पीएम मोदी की मूर्ति किसी चौक पर स्थापित की गई.

मतलब साफ है कि पाकिस्तान के चौराहे की फोटो को एडिट कर झूठा दावा किया जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT