advertisement
सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर ये झूठा दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी के नाम पर एक चौक का नाम रखा गया है. साथ ही वहां मोदी की मूर्ति भी है.
पड़ताल में सामने आया कि नरेंद्र मोदी की मार्बल से बनी एक मूर्ति की फोटो को एडिटिंग के जरिए पाकिस्तान के फैसलाबाद स्थित चौराहे की फोटो से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
फोटो के साथ शेयर किया जा रहा कैप्शन है - “निंदनीय ये हो क्या रहा है, जीते जी किसी के नाम के चौक-चौराहे, स्टेडियम-अस्पताल की परंपरा हमारे देश में नहीं रही !!”
वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें ‘urdupoint’ वेबसाइट पर फोटो का असली वर्जन मिला. फोटो में पाकिस्तान के फैसलाबाद में स्थित एक चौक पर केतली और कप की वही आकृति देखी जा सकती है, जो वायरल फोटो में दिख रही है.
तस्वीरों को मिलाने पर साफ हो रहा है कि दोनों एक ही हैं.
रिवर्स सर्च से ही हमें पीएम मोदी की 3 फीट लंबी मार्बल की मूर्ति की फोटो भी मिली.ये फोटो ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट इंडिया मार्ट की वेबसाइट पर है.
गूगल पर ‘Narendra Modi Chowk,’ कीवर्ड सर्च करने से हमें एनडीटीवी की 19 मार्च 2018 की एक रिपोर्ट भी मिली. रिपोर्ट में वही होर्डिंग देखा जा सकता है, जो वायरल फोटो के बैकग्राउंड में है.
फोटो बीजेपी नेता गिरिराज सिंह के ट्विटर अकाउंट से ली गई है. गिरिराज सिंह ने फोटो 17 मार्च 2018 को शेयर की थी.
रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया था कि पार्टी कार्यकर्ता की हत्या इसलिए की गई क्योंकि उसने बिहार के दरभंगा में स्थित एक चौराहे को पीएम मोदी का नाम दिया था.हालांकि, पुलिस ने इस दावे को झूठा बताते हुए कहा कि हत्या जमीनी विवाद के चलते हुई थी.
हमें हाल की ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिससे पुष्टि होती हो कि किसी चौक का नाम पीएम मोदी के नाम पर रखा गया. या फिर पीएम मोदी की मूर्ति किसी चौक पर स्थापित की गई.
मतलब साफ है कि पाकिस्तान के चौराहे की फोटो को एडिट कर झूठा दावा किया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)