advertisement
व्हाट्सऐप पर एक वीडियो तेजी से शेयर हो रहा है, जिसमें एक बेलगाम भीड़ कथित तौर पर 'बच्चा चोरी' करने वाले एक युवक की पिटाई करती हुई दिख रही है. वीडियो में दिख रहा है कि उग्र भीड़ बिना शर्ट के एक युवक से सवाल-जवाब कर रही है, जबकि पीछे से आती आवाजों में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि "मारो इसे".
वीडियो के आखिर में यही भीड़ एक दूसरे युवक की पिटाई करती हुई दिखती है.
बच्चे चुराने के कई झूठे अफवाहों के मद्देनजर, द क्विंट को बच्चा चोरी करने के दावों के सत्यापन के लिए इस घटना का 1.05 मिनट लंबा वीडियो मिला.
ये वीडियो मध्य प्रदेश का है और ये बच्चा चोरी से संबंधित नहीं है. वीडियो में भीड़ इस शख्स की पिटाई तब कर रही थी, जब वो बकरी चुराने के बाद भागने की कोशिश कर रहा था.
वीडियो मध्य प्रदेश के नीमच शहर का है और ये जुलाई 2019 का है.
द क्विंट ने पड़ताल में पाया कि यह घटना तब हुई जब तीन लोगों ने चोरी की गई बकरी के साथ भागने की कोशिश की. स्थानीय लोगों ने शहर के भादवा माता मार्ग के पास कथित रूप से एक बकरी को चोरी करने के बाद भाग रहे इन लोगों की पिटाई की.
बाद में उनकी बाइक को भी भीड़ ने आग के हवाले कर दिया.
इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ बकरी चुराने और उन लोगों की पिटाई करने वाले स्थानीय लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी.
इस साल बच्चों की चोरी से जुड़ी फर्जी खबरों के कई मामले सामने आए हैं, जिसने देश भर में कई लोगों की जान ले ली. इंडियास्पेंड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसे मामलों में इस साल जुलाई तक कम से कम पांच लोग मारे गए. पिछले साल बच्चा चोरी की कई अफवाहें उड़ी. जनवरी 2017 से भीड़ द्वारा किए गये हमलों के 69 मामलों में 33 लोगों की जान चली गई.
ये भी पढ़ें- क्या अरुण जेटली के निधन के बाद स्कूल-ऑफिस में छुट्टी थी?
हाल ही में फर्जी वीडियो और तस्वीरों को लेकर कई रिपोर्ट सामने आए हैं, जिनमें बच्चे चोरी किए जाने की बात कही गई है. इस अपराध के शक में लोगों को मार दिया गया या उन पर हमला किया गया.
ये भी पढ़ें - क्या गांधी की फोटो के करीब ग्रीन स्ट्रिप वाले 500 के नोट नकली हैं?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)