Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘बकरी चोरी’ के लिए पिटाई का वीडियो बच्चा चोरी का बताकर शेयर किया

‘बकरी चोरी’ के लिए पिटाई का वीडियो बच्चा चोरी का बताकर शेयर किया

जानिए वायरल हो रहे इस वीडियो की हकीकत क्या है

क्‍व‍िंट हिंदी
वेबकूफ
Published:
घटना मध्य प्रदेश के नीमच की है, जहां कथित रूप से बकरी चुराने के आरोप में तीन लोगों को एक भीड़ ने पीट दिया. 
i
घटना मध्य प्रदेश के नीमच की है, जहां कथित रूप से बकरी चुराने के आरोप में तीन लोगों को एक भीड़ ने पीट दिया. 
(फोटो: Altered By Quint Hindi)

advertisement

दावा

व्हाट्सऐप पर एक वीडियो तेजी से शेयर हो रहा है, जिसमें एक बेलगाम भीड़ कथित तौर पर 'बच्चा चोरी' करने वाले एक युवक की पिटाई करती हुई दिख रही है. वीडियो में दिख रहा है कि उग्र भीड़ बिना शर्ट के एक युवक से सवाल-जवाब कर रही है, जबकि पीछे से आती आवाजों में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि "मारो इसे".
वीडियो के आखिर में यही भीड़ एक दूसरे युवक की पिटाई करती हुई दिखती है.

(द क्विंट को मिले वीडियो का स्क्रीनशॉट)
(द क्विंट को मिले वीडियो का स्क्रीनशॉट)

बच्चे चुराने के कई झूठे अफवाहों के मद्देनजर, द क्विंट को बच्चा चोरी करने के दावों के सत्यापन के लिए इस घटना का 1.05 मिनट लंबा वीडियो मिला.

सच क्या है?

ये वीडियो मध्य प्रदेश का है और ये बच्चा चोरी से संबंधित नहीं है. वीडियो में भीड़ इस शख्स की पिटाई तब कर रही थी, जब वो बकरी चुराने के बाद भागने की कोशिश कर रहा था.

पड़ताल में हमें क्या मिला?

वीडियो मध्य प्रदेश के नीमच शहर का है और ये जुलाई 2019 का है.
द क्विंट ने पड़ताल में पाया कि यह घटना तब हुई जब तीन लोगों ने चोरी की गई बकरी के साथ भागने की कोशिश की. स्थानीय लोगों ने शहर के भादवा माता मार्ग के पास कथित रूप से एक बकरी को चोरी करने के बाद भाग रहे इन लोगों की पिटाई की.
बाद में उनकी बाइक को भी भीड़ ने आग के हवाले कर दिया.

इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ बकरी चुराने और उन लोगों की पिटाई करने वाले स्थानीय लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी.

इस साल बच्चों की चोरी से जुड़ी फर्जी खबरों के कई मामले सामने आए हैं, जिसने देश भर में कई लोगों की जान ले ली. इंडियास्पेंड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसे मामलों में इस साल जुलाई तक कम से कम पांच लोग मारे गए. पिछले साल बच्चा चोरी की कई अफवाहें उड़ी. जनवरी 2017 से भीड़ द्वारा किए गये हमलों के 69 मामलों में 33 लोगों की जान चली गई.

ये भी पढ़ें- क्या अरुण जेटली के निधन के बाद स्कूल-ऑफिस में छुट्टी थी?

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बच्चा चोरी की अफवाहों का कोई अंत नहीं?

हाल ही में फर्जी वीडियो और तस्वीरों को लेकर कई रिपोर्ट सामने आए हैं, जिनमें बच्चे चोरी किए जाने की बात कही गई है. इस अपराध के शक में लोगों को मार दिया गया या उन पर हमला किया गया.

  • अगस्त 2019: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 'सखी बाबा’ के नाम से पहचाने जाने वाले एक स्वयंभू बाबा को बच्चा चोरी के शक में उनके दो शिष्यों के साथ भीड़ ने पीटा था. वायरल तस्वीरों में पिटाई से घायल हुए तीन लोगों को दिखाया गया है. तस्वीर के साथ दावा किया गया कि इन लोगों ने बच्चों का अपहरण कर लिया था और उनकी किडनी निकालने के लिए ऑपरेशन करने की फिराक में थे.
  • अगस्त 2019: उत्तर प्रदेश के झांसी के खिलारा गांव में एक ऐसी ही घटना हुई. बच्चे के अपहरण के दावे के साथ एक आदमी का वीडियो सर्कुलेट किया गया. पुलिस के मुताबिक, वो शख्स "मानसिक रूप से बीमार था", और उसने किसी बच्चे का अपहरण नहीं किया था.
  • अगस्त 2019: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में एक शख्स को पीटा गया और कैमरे पर यह कहने के लिए मजबूर किया गया कि उसने बच्चों का अपहरण किया है. वीडियो में एक आदमी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उन्होंने एक लड़के को पकड़ा है जिसने कबूल किया है कि वो बच्चों का अपहरण करता है.
  • अगस्त 2019: एक महिला का वीडियो वायरल हुआ, जिस पर आरोप लगाया गया कि उसने बच्चों का अपहरण किया है. पुलिस के मुताबिक, वीडियो में दिख रही महिला "मानसिक रूप से बीमार" थी. घटना यूपी के बड़ागांव में हुई.
  • जुलाई 2019: एमपी के सिमराही से एक आदमी का वीडियो इसी दावे के साथ वायरल हुआ. पुलिस ने कहा था कि वीडियो में नजर आ रहा आदमी "मानसिक रूप से विकलांग" है. वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि कथित तौर पर 'शमशेर' नाम के एक शख्स ने बच्चों का अपहरण किया था.

ये भी पढ़ें - क्या गांधी की फोटो के करीब ग्रीन स्ट्रिप वाले 500 के नोट नकली हैं?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT