ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या अरुण जेटली के निधन के बाद स्कूल-ऑफिस में छुट्टी थी?

ये मैसेज फेसबुक, ट्वीटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हुआ.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ये है दावा

पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली का अंतिम संस्कार 25 अगस्त को दिल्ली के निगमबोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ हुआ. सोशल मीडिया पर इसके पहले एक मैसेज खूब वायरल हुआ. इसके मुताबिक, सरकारी आदेश है कि दफ्तर, स्कूल और बाकी संस्थान सोमवार, मतलब 26 अगस्त को बंद रहेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज में दावा किया गया है कि:

भारत सरकार ने घोषणा की है कि सांसद और पूर्व मंत्री अरुण जेटली के निधन के बाद उनके सम्मान में सभी दफ्तर, स्कूल और संस्थान 26/08/2019 को बंद रहेंगे. 

ये मैसेज फेसबुक, ट्वि‍टर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हुआ.

ये मैसेज फेसबुक, ट्वीटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हुआ.
ये मैसेज फेसबुक, ट्वीटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हुआ.

बीजेपी के सीनियर नेता अरुण जेटली का निधन 66 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स में हुआ था. वो 9 अगस्त को हॉस्पीटल में भर्ती हुए थे. हॉस्पीटल के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक उनका निधन 24 अगस्त को 12:07 PM पर हुआ था.

हकीकत क्या है?

छुट्टी का ये वायरल हुआ मैसेज गलत है. भारत सरकार ने ऐसा कोई भी नोटिफिकेशन जारी नहीं किया.

हमें क्या मिला?

केंद्र सरकार की वेबसाइट पर ऐसा कोई भी नोटिफिकेशन नहीं जारी किया गया था, जिसमें स्कूल, दफ्तर और अन्‍य संस्थान को बंद रखने का आदेश दिया गया हो. कोई भी स्कूल, दफ्तर बंद होने की रिपोर्ट नहीं आई हैं.

पोस्ट में अरुण जेटली की अंग्रेजी में गलत स्पेलिंग “Arjun Jaitley” भी लिखी गई थी, जो इसकी सच्चाई पर पहले ही बड़ा संदेह पैदा करती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×