advertisement
बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह का फर्जी ट्विटर अकाउंट सामने आया है. रिपोर्ट लिखे जाने तक इस अकाउंट को करीब 49,500 यूजर फॉलो कर चुके हैं. इस अकाउंट से लगातार भ्रामक सूचनाएं फैलाई जा रही हैं.
जांच करने पर हमने पाया कि इस अकाउंट से किसान आंदोलन के समर्थन में कई ट्वीट किये गए हैं. एक ट्वीट में लिखा है कि यह आंदोलन कभी कोई खत्म नहीं कर पाएगा.
एक अन्य ट्वीट में उन लोगों पर भी कटाक्ष किया गया है जो एमएसपी की मांग करने वाले किसानों को ‘देशद्रोही’ कहते हैं.
इस अकाउंट से 29 जनवरी को एक ट्वीट करके गलत दावा किया गया है कि 200 पुलिसकर्मियों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है. क्विंट की वेबकूफ टीम ने इस दावे को गलत पाया. इस झूठे दावे वाले ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया गया है जिसमें पुलिस के अफसर ‘जय जवान, जय किसान’ के नारे लगाते हुए दिख रहे हैं.
दिल्ली पुलिस के पब्लिक रिलेशन अफसर ने बताया कि यह दावा 'फर्जी' है. उन्होंने बताया कि इस वीडियो में पुलिस के अफसर पुलिस कर्मियों को गणतंत्र दिवस की रैली के दौरान किसानों के साथ शांति के साथ पेश आने के लिए प्रेरित कर रहे हैं..
इस ट्विटर हैंडल से 'Team Kisan' नाम के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करने की भी अपील की गई है. ट्वीट में लिखा है 'ये मेरी यूट्यूब पर शुरुआत है, आप मेरे चैनल को सब्सक्राइब कर लें'.
जांच में हमने पाया कि इस ट्विटर अकाउंट का यूजरनेम पहले ‘@RakeshTkaite’ नाम से ट्विटर हैंडल था.
एक यूजर ने रविवार, 7 फरवरी को एक ट्वीट किया था जिसमें उसने ‘@RakeshTkaite’ को टैग किया था. इस हैंडल पर क्लिक करने पर, हमने पाया कि यह नसीरुद्दीन शाह का फर्जी अकाउंट है.
इसके अलावा 31 जनवरी को भी इसी ट्विटर हैंडल को टैग करके एक ट्वीट किया गया था.
यह ट्विटर हैंडल भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत का ऑफिशियल हैंडल नहीं है. BKU (Tikait) के एक प्रवक्ता ने बताया है कि राकेश टिकैत का ऑफिशियल हैंडल @RakeshTikaitBKU है.
अकाउंट के बायो के हिसाब के मुताबिक इसे जुलाई 2019 में बनाया गया था.
नसीरुद्दीन शाह की पत्नी रत्ना पाठक शाह ने क्विंट की वेबकूफ टीम से हुई बातचीत में बताया कि नसीरुद्दीन शाह का कोई भी ट्विटर अकाउंट नहीं है. इसके पहले भी द क्विंट ने नसीरुद्दीन शाह के एक और फर्जी अकाउंट की पड़ताल की थी.
इस अकाउंट में तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया गया है. नाम की स्पेलिंग में भी गलतियां हैं. ट्विटर हैंडल में नाम की स्पेलिंग ‘@naseruddin_shah' है जबकि एक्टर के नाम की स्पेलिंग Naseeruddin Shah है.
मतलब साफ है कि ‘@naseruddin_shah’ बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह के नाम पर बनाया गया फर्जी अकाउंट है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)