Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ग्रेटा थनबर्ग से जुड़ा ये आर्टिकल ऑप इंडिया वेबसाइट का नहीं है

ग्रेटा थनबर्ग से जुड़ा ये आर्टिकल ऑप इंडिया वेबसाइट का नहीं है

एडिटिंग के जरिए हिजाब पहने एक अन्य युवती की फोटो में ग्रेटा थनबर्ग का चेहरा लगाया गया है

टीम वेबकूफ
वेबकूफ
Published:
i
null
null

advertisement

राइट विंग वेबसाइट ऑप इंडिया के एक कथित आर्टिकल का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस आर्टिकल में दावा किया गया है कि स्वीडन की पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग का जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ.

भारत में केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन करने को लेकर ग्रेटा इस समय चर्चा में हैं.

दावा

वायरल हो रहे आर्टिकल के स्क्रीनशॉट में ऑप इंडिया का लोगो भी नजर आ रहा है. आर्टिकल में लिखा है - The real face of Great Thunberg. Her real name is Ghazala Bhat she is daughter of Kashmiri Bussinessmen Hilal Bhat who married to Swedish mother Anna Bjorklund converted to Islam became Aafia. Her parents got killed into car accident. She became orphan later adopted by Svante Thunberg

हिंदी अनुवाद - ग्रेटा थनबर्ग का असली चेहरा. उसका असली नाम गजाला भट है. वो कश्मीरी व्यापारी हिलाल भट की बेटी है, जिसने इस्लाम स्वीडिश महिला अन्ना ब्जोर्क्लुंड से शादी की, शादी के बाद महिला आफिया बन गई. ग्रेटा के माता-पिता कार दुर्घटना में मारे गए. वह बाद में अनाथ हो गई.

आर्टिकल में दो फोटो हैं. पहली फोटो में ग्रेटा थनबर्ग हरे रंग के हिजाब में दिख रही हैं. वहीं दूसरी फोटो साल 2019 में न्यूयॉर्क में हुए यूएन क्लाइमेट एक्शन समिट में भाषण देते हुए ग्रेटा थनबर्ग की है.

फेसबुक पर कुछ यूजर स्क्रीनशॉट को मीम की तरह शेयर कर रहे हैं. वहीं कई यूजर इसे सच में ऑप इंडिया का आर्टिकल मानकर ही शेयर कर रहे हैं.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स : (स्क्रीनशॉट/ फेसबुक)
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स : (स्क्रीनशॉट/ फेसबुक)
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स : (स्क्रीनशॉट/ फेसबुक)

सिंगर Caralisa Monterio ने भी इस स्क्रीनशॉट को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया. इस ट्वीट को अब तक 9 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स : (स्क्रीनशॉट/ ट्विटर)
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स : (स्क्रीनशॉट/ ट्विटर)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पड़ताल में हमने क्या पाया

क्या ग्रेटा थनबर्ग ने हिजाब पहना?

वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें फोटो स्टॉक वेबसाइट Pixabay पर इससे मिलती जुलती फोटो मिली. दोनों फोटोज को मिलाने पर साफ हो रहा है कि फोटो में एडिटिंग के जरिए ग्रेटा थनबर्ग का चेहरा लगाया गया है.

बाईं तरफ - ्असली फोटो, दाईं तरफ - वायरल फोटो

वायरल फोटो में “Secret News” लिखा देखा जा सकता है. गूगल पर इस नाम का कीवर्ड सर्च करने से हमें पता चला कि ये एक फ्रेंच वेबसाइट है. इस पैरोडी प्लेटफॉर्म पर कई यूजर्स हंसी-मजाक से जुड़े पोस्ट शेयर करते हैं.

वेबसाइट के अबाउट सेक्शन में दी गई जानकारी का हिंदी अनुवाद है - इस साइट की अधिकांश जानकारी संभवतः झूठी है, जो व्यंग्य के उद्देश्य से पब्लिश की गई है और इसे प्रामाणिक रूप में नहीं लिया जा सकता है.

वेबसाइट पर Greta कीवर्ड सर्च करने से हमें एक आर्टिकल मिला. जिसका टाइटल है - Greta Thunberg wears the veil to get media attention. ये आर्टिकल 17 अक्टूबर, 2019 को पब्लिश किया गया था. इसमें ग्रेटा थनबर्ग के बयान और उनके संबंध में बढ़ा-चढ़ाकर किए गए दावे शामिल हैं. इस आर्टिकल में ही हिजाब पहने ग्रेटा की फोटो ( एडिटेड) इस्तेमाल की गई है.

क्या ऑप इंडिया ने स्टोरी पब्लिश की?

हमने वायरल स्क्रीनशॉट को ऑप इंडिया वेबसाइट की असली स्टोरी से मिलाया. इसमें दो गलतियां सामने आईं.  वायरल स्क्रीनशॉट में होम टैब में ऑरेंज कलर हाइलाइट दिख रहा है, जबकि ऑप इंडिया के असली आर्टिकल में ऐसा नहीं है. असल में वेबसाइट पर स्टोरी का टाइटल पूरी स्क्रीन को कवर नहीं कर रहा. टाइटल के दाईं तरफ सजेस्टेड स्टोरीज के विकल्प देखे जा सकते हैं.

सोर्स : (स्क्रीनशॉट/ वेबसाइट)

वायरल स्क्रीनशॉट में दिख रहे टेक्स्ट में ग्रामर से जुड़ी कई गलतियां भी हैं. मतलब साफ है कि फेक स्क्रीनशॉट के जरिए सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा है कि क्लाइमेट चेंज एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग का जन्म मुस्लिम परिवार में हुआ.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT