Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अगस्त महीने में फेक न्यूज की भारी भीड़ रही, पेश है राउंड-अप

अगस्त महीने में फेक न्यूज की भारी भीड़ रही, पेश है राउंड-अप

अगस्त महीने में कुछ फर्जी खबरों के झांसे में आप भी आ गए होंगे तो इससे बचिए!

विक्रम वेंकटेश्वरन
वेबकूफ
Published:
कश्मीर से लेकर और भी बाकी अफवाहें, अगस्त में ये फर्जी ‘खबरें’ रहीं सुर्खियों में
i
कश्मीर से लेकर और भी बाकी अफवाहें, अगस्त में ये फर्जी ‘खबरें’ रहीं सुर्खियों में
(फोटो: अर्णिका काला)

advertisement

वीडियो प्रोड्यूसर: कनिष्क दांगी, कृतिका गोयल

वीडियो एडिटर: आशुतोष भारद्वाज

खबरों की बारिश में फेक न्यूज का मेढ़क टर्राता है, जैसे लियोनार्डो डिकैप्रियो और आलिया भट्ट बरसों पुरानी उन तस्वीरों के चक्कर में फंस गए जिन्हें अमेजन के जंगलों में लगी आग की तस्वीरें बनाकर फैलाया गया था.

अगस्त महीने में फेक न्यूज की भारी भीड़ रही.. पेश है राउंड-अप.

कश्मीर वेबकूफ

कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने पर विरोध प्रदर्शन हुए. लेकिन हर वीडियो में दिख रहे लोग कश्मीरी नहीं हैं, जैसे नेशनल हेल्थ मिशन के कर्मचारियों का वीडियो या फिर घाटी में हिंसा की वीडियो क्लिप जिसे पूर्व-आईएसआई चीफ के बेटे ने शेयर किया या फिर साल 2016 में बुरहान वानी के जनाजे के वक्त निकला जुलूस जिसे पाकिस्तान के एक मंत्री ने इस साल का प्रोटेस्ट बनाकर पेश कर दिया.

मंत्रियों या आम लोगों की क्या कहें, जर्नलिस्ट भी इस खेल में पीछे नहीं हैं. पाकिस्तान से शेयर हुई एक तस्वीर जिसमें गाजा युद्ध में घायल एक फिलिस्तीनी को कश्मीर के तनाव से जोड़ दिया गया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बच्चा चोरी की अफवाहें

इस महीने भी बच्चा चोरी से जुड़ी अफवाहों का शोर रहा. भीड़ के हाथों पिटते बेकसूर लोगों के वीडियो खूब वायरल हुए, जैसे ग्वालियर के सखी बाबा का ही मामला लीजिए. माना कि उनका महिलाओं के कपड़ों में होना किसी को अजीब लग सकता है लेकिन ये किसी को पीटने की वजह तो नहीं हो सकता!

एक और वीडियो आया जिसमें बच्चा चोरी के आरोप में एक महिला और एक पुरुष को गांववालों ने घेर लिया. वेबकूफ की टीम ने लोकल पुलिस से संपर्क किया. दोनों ही मामले फर्जी निकले. महिला और पुरुष मानसिक रूप से बीमार थे और बच्चा चोरी से उनका कुछ लेना-देना नहीं था.

फेक न्यूज से आजादी?

हाल-फिलहाल में तो ऐसा होता नहीं दिखता! स्वतंत्रता दिवस पर जब पूरा देश छुट्टी मना रहा था तो फेक न्यूज फैक्ट्री पूरे दमखम से काम में लगी थी. आमतौर पर साल में 2 बार होने वाली एक मॉक ड्रिल को ‘खतरा’ बताकर पेश कर दिया गया जैसे रिटायर्ड ब्रिगेडियर हेमंत महाजन का एक वायरल मैसेज जिन्हें मुंबई का पुलिस कमिश्नर बता दिया गया.

वो असल में पुलिस कमिश्नर संजय बर्वे हैं. साइबर सेल के आईजी ब्रिजेश सिंह को मामला ट्विटर तक ले जाना पड़ा, ये बताने के लिए कि भाई, मुंबई पुलिस ने ऐसी कोई एडवाइजरी जारी नहीं की है.

फेक न्यूज की... ये लिस्ट लंबी है अगस्त महीने में कुछ फर्जी खबरों के झांसे में आप भी आ गए होंगे तो इससे बचिए. ज्यादा जानकारी और फेक न्यूज को रोकने के लिए, द क्विंट-क्विंट हिंदी पर WebQoof/ वेबकूफ सेक्शन पर जरूर आएं. एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए द क्विंट-क्विंट हिंदी को सब्सक्राइब करें. अगली बार तक के लिए, सुरक्षित रहें, समझदारी दिखाएं और अनवेरिफाइड फॉर्वर्ड चीजों को ना कहें

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT