advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कई लोग खराब प्लास्टिक (Plastic) को मशीन में डालते और फिर उससे लंबे रेशे जैसा कुछ बनाते नजर आ रहे हैं. इस पूरे वीडियो के आखिर में मशीन प्लास्टिक से छोटे-छोटे दानों जैसा कुछ प्रोडक्ट निकालती नजर आ रही है.
क्या है दावा?: दावा किया जा रहा है कि वीडियो में मशीन का इस्तेमाल कर नकली गेहूं बनते देखा जा सकता है.
सच क्या है?: ये दावा गलत है. वीडियो में मशीन प्लास्टिक से गेहूं बनाती नहीं, बल्कि प्लास्टिक रिसाइकल कर रही है.
असली वीडियो अपलोड करने वाले यूट्यूब चैनल पर भी इस बारे में जानकारी दी गई है कि वीडियो में प्लास्टिक रिसाइकलिंग का तरीका देखा जा सकता है.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर पाया कि उसमें सफेद रंग का एक वॉटरमार्क दिख रहा है.
वीडियो का स्क्रीनशॉट लेकर उसे जूम करके देखने हमने अंदाजा लगाया कि इसमें 'Smartest Workers' लिखा दिख रहा है.
यहां से क्लू लेकर देखने पर हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया, तो हमें Smartest Workers नाम का एक यूट्यूब चैनल मिला.
चैनल पर जाकर देखने पर हमने पाया कि ये वीडियो यहां 24 सितंबर 2023 को अपलोड किया गया था.
वीडियो टाइटल के मुताबिक, वीडियो में प्लास्टिक की रिसाइकलिंग दिख रही है.
इस वीडियो के कमेंट सेक्शन पर एक यूजर ने कमेंट कर बताया था कि मशीन से आखिर में जो प्रोडक्ट निकल रहा है वो प्लास्टिक गैन्यूल्स (दाने) हैं. जिनका इस्तेमाल फिर से प्लास्टिक की चीजें बनाने के लिए किया जाता है.
यहां से क्लू लेकर हमने फिर से यूट्यूब पर संबंधित कीवर्ड के साथ सर्च किया. इससे हमें कई वीडियो मिले, जिनमें ऐसी ही मशीन से प्लास्टिक रिसाइकल करने का मिलता-जुलता तरीका देखा जा सकता है.
वायरल वीडियो के 54वें सेकेंड के बाद वाले विजुअल से मिलते-जुलते विजुअल Manufacturing skills नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए इस वीडियो के 6 मिनट 48वें सेकेंड से देखे जा सकते हैं.
इसके अलावा, हमें ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली, जिसमें ये बताया गया हो कि प्लास्टिक से गेहूं बनाया जाता है.
हमने असली वीडियो अपलोड करने वाले क्रिएटर से भी संपर्क किया है. प्रतिक्रिया आते ही स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.
निष्कर्ष: साफ है कि प्लास्टिक को रिसाइकल करके दोबारा इस्तेमाल करने योग्य बनाने वाली मशीन का वीडियो इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि प्लास्टिक से गेहूं बनाया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)