advertisement
वीडियो एडिटर: विवेक गुप्ता
75 साल की मोहिंदर कौर की बॉलीवुड एक्टर कंगना रनौत समेत कई लोगों ने शाहीन बाग की बिलकिस दादी के तौर पर गलत पहचान की. रनौत ने आरोप लगाया कि बुजुर्ग महिला '100 रूपए में उपलब्ध' है और अब वो विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के साथ प्रदर्शन कर रही हैं.
इस पर मोहिंदर कौर का कहना है, "वो मुंबई से है और मैं यहां से. वो मुझसे नहीं मिली और मैं उससे नहीं मिली. उनके पास क्या सबूत है कि मैंने प्रदर्शन के लिए 100 रुपये लिए हैं?"
रनौत के आरोपों का जवाब देते हुए पंजाब के बठिंडा के बहादुरगढ़ जांदियां गांव की किसान मोहिंदर कौर ने क्विंट से कहा:
कौर ने साफ किया कि जो तस्वीर वायरल हो रही है वो 2 महीने पुरानी है और शायद बठिंडा में कैंचियां टोल प्लाजा के करीब एक पेट्रोल पंप पर हुए प्रदर्शन की है. कौर ने कहा कि वो दिल्ली जाने को तैयार थीं लेकिन ज्यादा उम्र की वजह से उन्हें चलने से मना किया गया.
केंद्र सरकार से किसानों के बारे में सोचने की अपील करते हुए मोहिंदर कौर ने कहा कि सरकार ने किसानों का हित सोचे बिना इन कानूनों को पास कर दिया.
कौर किसानों के हितों के लिए लड़ने को अडिग हैं और कहती हैं, "अगर मैं मर जाऊं तो फर्क नहीं पड़ता है, मैंने जिंदगी में सबकुछ देख लिया है. लेकिन प्रदर्शन कर रहे किसानों का परिवार है और घरों के प्रति जिम्मेदारी है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)