advertisement
हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन (Farmer's Protest) जारी है. 14 फरवरी को भी किसान दिल्ली कूच की तैयारियां कर रहे हैं. इस बीच प्रदर्शन कर रहे किसानों के वीडियो वायरल हो रहे हैं.
ऐसे ही एक वीडियो में प्रदर्शनकारी किसानों की रैली के दौरान एक पुलिसकर्मी ट्रैक्टर के पहिए के नीचे फंसा हुआ दिखाई दे रहा है. कुछ यूजर्स इसे पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर के पास चल रहे किसानों के हालिया प्रदर्शन से जोड़कर शेयर रहे हैं.
दावा: वीडियो को #FarmersProtest2024 जैसे हैशटैग के साथ शेयर किया जा रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी किसानों ने अपने ट्रैक्टरों के नीचे पुलिस कर्मियों को कुचल दिया.
क्या यह सच है?: नहीं, जैसा कि दावा किया जा रहा है, यह वीडियो हाल का नहीं है.
यह अगस्त 2023 का है और पंजाब के संगरूर जिले के लोंगोवाल का है, जहां किसान बर्बाद हुई फसल के मुआवजे के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.
एक वाहन के नीचे आए एक किसान ने अपना एक अंग खो दिया और आखिरकर उसकी चोटों के कारण मौत हो गई, जबकि ट्रक के नीचे आया पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया.
हमनें सच का पता कैसे लगाया?: हमने Google Chrome पर एक वीडियो वेरिफिकेशन एक्सटेंशन InVID का इस्तेमाल करके वायरल वीडियो को कई कीफ्रेम में बांट दिया और गूगल पर इसका इमेज सर्च किया.
इससे हमें पत्रकार गगनदीप सिंह की X पर वही वीडियो वाली एक पोस्ट मिली, जिन्होंने इसे 21 अगस्त 2023 को शेयर किया था.
गगनदीप सिंह ने अपने पोस्ट में संगरूर के लोंगोवाल में प्रदर्शनकारी किसानों और पंजाब पुलिस के बीच हुई झड़प का जिक्र किया, जिसमें ट्रैक्टर ट्रॉली के टायर के नीचे आने से एक किसान ने अपना पैर गवां दिया था.
उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई और एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया.
गगनदीप सिंह की पोस्ट से अंदाजा लेते हुए हमने इससे मिलते-जुलते कीवर्ड का इस्तेमाल करके ज्यादा जानकारी की तलाश की.
द इंडियन एक्सप्रेस के एक आर्टिकल में, जिसमें वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट था, इसमें कहा गया कि पंजाब के किसान राज्य में बाढ़ के कहर के बाद फसल के नुकसान के मुआवजे की मांग करने के लिए चंडीगढ़ जा रहे थे.
हमें संगरूर पुलिस के X अकाउंट की एक पोस्ट भी मिली, जिसमें यही वीडियो शेयर किया गया था. जिसमें मृतक किसान के प्रति संवेदना व्यक्त की गई थी, जिसे "प्रदर्शनकारियों द्वारा लापरवाही से चलाए गए ट्रैक्टर ट्रॉली ने कुचल दिया था."
निष्कर्ष: वीडियो अगस्त 2023 का है, जब पंजाब में प्रदर्शन कर रहे किसान संगरूर जिले के लोंगोवाल गांव में पुलिस से भिड़ गए थे.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 , या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)