advertisement
सऊदी अरब (Saudi Arab) के फुटबॉलर अल बुलायही और अर्जेंटीना के लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) के बीच 2022 FIFA वर्ल्डकप के दौरान हुई बातचीत का वीडियो वायरल है. वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि मेस्सी से सऊदी खिलाड़ी ने इस्लाम कुबूल करने को कहा.
वीडियो में क्या दिख रहा है ? : वीडियो में देखा जा सकता है कि अल बुलायही मेस्सी से कुछ कहते हैं. मेस्सी जवाब में हंस देते हैं और कोई जवाब नहीं देते. वीडियो के ऑडियो में इस्लाम धर्म परिवर्तन करने से जुड़ी बातचीत सुनाई दे रही है.
फिर सच क्या है ? : वायरल हो रहे वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है.
वीडियो में जो ऑडियो है, वो 2014 में पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद और श्रीलंकाई खिलाड़ी तिलकरत्ने दिलशान के बीच हुई बातचीत का है.
अल बुलायही और मेस्सी के बीच हुई बातचीत का असली ऑडियो रिकॉर्ड ही नहीं हुआ है, असली वीडियो में सिर्फ दोनों बात करते दिख रहे हैं. लेकिन, अल बुलायही ने इस बातचीत को लेकर बाद में बताया कि उन्होंने मेस्सी से कहा था ''अर्जेंटीना मैच नहीं जीतेगा''
हम वीडियो के सोर्स तक कैसे पहुंचे ? : वायरल वीडियो के ऑडियो में कमेंटेटर को श्रीलंका के 7 विकेट से जीतने से जुड़ी बात कहते सुना जा सकता है.
कमेंट्री सुनकर ये समझना मुश्किल नहीं है कि ये ऑडियो क्रिकेट मैच का है.
अब हमने गूगल पर Srilanka के साथ Converting to Islam जैसे कीवर्ड्स सर्च किए. हमें एनडीटीवी और हिंदुस्तान टाइम्स पर 2014 की रिपोर्ट्स मिलीं. रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तानी बल्लेबाज शहजाद ने इस्लाम में धर्म परिवर्तन करने की ये बाद श्रीलंकाई खिलाड़ी दिलशान से अगस्त 2014 के मैच में कही थी.
पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले में आंतरिक जांच के आदेश दिए थे, लेकिन श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड की तरफ से शहजाद की इस टिप्पणी पर कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई थी.
मेस्सी और अल बुलायही के बीच हुई इस बातचीत से जुड़े कीवर्ड हमने गूगल पर सर्च किए. हमें कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं जिनमें इस बातचीत के बारे में बताया गया है.
हमें सोशल मीडिया पर भी ये वीडियो मिला, लेकिन कहीं भी वीडियो में दोनों फुटबॉलर के बीच हुई बातचीत का ऑडियो नहीं है.
अल बुलायही का मैच के बाद का इंटरव्यू भी हमें मिला, जिसमें वो बताते दिख रहे हैं कि उन्होंने मेस्सी से कहा था ''तुम (अर्जेंटीना) नहीं जीत सकते''
पड़ताल का निष्कर्श : एडिटेड वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि सऊदी अरब के फुटबॉलर ने वर्ल्डकप के बीच मेस्सी को इस्लाम धर्म अपनाने को कहा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)