Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019FIFA WC का नहीं 4 लोगों को इस्लाम कबूल कराते जाकिर नाइक का ये वीडियो

FIFA WC का नहीं 4 लोगों को इस्लाम कबूल कराते जाकिर नाइक का ये वीडियो

वायरल वीडियो 2016 का है, तब Zakir Naik ने दोहा में एक लेक्चर के दौरान 4 लोगों को इस्लाम कबूल कराया था.

सर्वजीत सिंह चौहान
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>वायरल वीडियो 2016 का है, तब Zakir Naik ने दोहा में एक लेक्चर दिया था.</p></div>
i

वायरल वीडियो 2016 का है, तब Zakir Naik ने दोहा में एक लेक्चर दिया था.

(फोटो: Altered by the Quint)

advertisement

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें इस्लामिक धर्मगुरु जाकिर नाइक (Zakir Naik) अपने साथ स्टेज पर खडे़ 4 लोगों से इस्लामी आयतें पढ़वा रहे हैं.

क्या है दावा?: वीडियो कतर में हो रहे FIFA World Cup 2022 से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि डॉ. नाइक ने यहां 4 लोगों को इस्लाम कबूल करवाया.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(फोटो: Altered by The Quint)

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

सच क्या है? : वीडियो हाल का नहीं है. ये वीडियो साल 2016 का है तब डॉ. नाइक ने कतर के दोहा में लेक्चर दिया था. इस दौरान 4 लोगों को इस्लाम भी कबूल कराया था.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने ये दावा शेयर करने वाले एक ट्विटर यूजर के पोस्ट के नीचे आए कमेंट देखे. हमें Junaid नाम के एक ट्विटर यूजर का किया गया रेप्लाई दिखा.

  • इस रेप्लाई में जुनैद ने एक स्क्रीनशॉट शेयर कर बताया था कि ये वीडियो 6 साल पुराना है.

ट्वीट रेप्लाई के मुताबिक ये वीडियो 6 साल पहले से इंटरनेट पर मौजूद है

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

  • हमने वायरल स्क्रीनशॉट में 'abdelghani boudra' नाम के एक यूट्यूब चैनल का नाम देखा जा सकता है.

  • यहां से क्लू लेकर हमने इस चैनल को यूट्यूब पर तलाशा. हमें इस चैनल पर 27 मई 2016 को अपलोड किया गया ऐसा ही वीडियो मिला.

  • वीडियो का टाइटल अरबी में था, जिसे गूगल ट्रांसलेट करने पर ये अनुवाद मिला, ''कतर में जाकिर नाइक का लेक्चर खत्म होते ही 4 लोगों ने कबूल किया इस्लाम''.

क्या इस कार्यक्रम से जुड़ी कोई और भी जानकारी है?: हमें दोहा के अरबी चैनल Aljazeera Mubasher के फेसबुक अकाउंट पर इसी वीडियो का लंबा वर्जन मिला, जिसे 27 मई को लाइव किया गया था.

  • इसके अलावा कतर के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल पर भी ये वीडियो 27 मई को ट्वीट किया गया था.

  • ट्वीट के कैप्शन के मुताबिक, इस दिन केन्या के 3 और फिलीपींस के एक शख्स ने जाकिर नाइक के 'Does God Exist' लेक्चर के दौरान इस्लाम कबूल किया था.

किस बारे में था लेक्चर?: हमें Qatar Tribune नाम के इंग्लिश न्यूजपेपर पर एक रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट के मुताबिक, दोहा में नाइक के लेक्चर 'Does God Exist' में 13,000 लोगों ने हिस्सा लिया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कौन है जाकिर नाइक?: जाकिर नाइक एक इस्लामिक धर्मगुरु हैं. नाइक पर ''धर्मों के बीच नफरत बढ़ाने'' और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है. नाइक भारत में वांछित है.

  • साल 2016 से इंडिया से फरार जाकिर के संगठन इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन को बैन कर दिया गया है.

  • रिपोर्ट्स हैं कि नाइक को कतर में चल रहे फीफा वर्ल्डकप में आमंत्रित किया गया है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है.

निष्कर्ष: लोगों को इस्लाम कबूल करवाते जाकिर नाइक का 6 साल पुराना वीडियो हाल का बताकर फीफा वर्ल्डकप से जोड़कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT