Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जर्मनी के किसानों ने भारतीय किसानों के समर्थन में प्रदर्शन किया?

जर्मनी के किसानों ने भारतीय किसानों के समर्थन में प्रदर्शन किया?

भारत में किसान पिछले एक हफ्ते से नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

सोनल गुप्ता
वेबकूफ
Published:
(फोटो: Altered by Quint)
i
null
(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

जर्मनी के ड्रेस्डेन शहर में ट्रैक्टरों पर प्रदर्शन करते किसानों का एक वीडियो इस झूठे दावे के साथ वायरल हो गया है कि जर्मन किसानों ने भारतीय किसानों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए प्रदर्शन किया. भारत में किसान पिछले एक हफ्ते से नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

वीडियो शूट कर रहे शख्स को ये कहते सुना जा सकता है कि जर्मनी में किसान सड़कों पर उतरकर भारतीय किसानों के समर्थन और मोदी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं.

हमने पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो जर्मनी का ही है, लेकिन जर्मन किसान भारतीय किसानों के समर्थन में नहीं, बल्कि सैक्सनी में राज्य सरकार द्वारा निर्धारित नए फर्टीलाइजर नियमों के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए इकट्ठा हुए थे.

दावा

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा, “जर्मनी के किसान भारतीय किसानों के समर्थन में.”

(स्क्रीनशॉट: फेसबुक)
(स्क्रीनशॉट: ट्विटर)
(स्क्रीनशॉट: ट्विटर)
(स्क्रीनशॉट: ट्विटर)

हिंदी न्यूज चैनल, न्यूज24 ने भी वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि जर्मनी में किसानों के समर्थन में प्रदर्शन हुआ है.

(स्क्रीनशॉट: फेसबुक)

हमें जांच में क्या मिला?

हम ये पता लगाने में कामयाब रहे हैं कि ये वीडियो जर्मनी के सैक्सनी में ड्रेस्डेन का है.

वायरल वीडियो में, 1:22 समय पर, एक पीले रंग ट्राम गुजरती है. इससे संबंधित एक कीवर्ड सर्च करने पर हमें स्टॉक-फोटो वेबसाइट पर एक फोटो मिली. Alamy वेबसाइट पर ट्राम की फोटो और वायरल वीडियो में ट्राम में काफी समानताएं दिखीं. दोनों ट्रेनों के ऊपर डिसप्ले पर ‘7 Pennrich’ लिखा है, जो इस ओर इशारा कर रहा है कि ये सैक्सनी में Weixdorf और Pennrich के बीच ट्राम लाइन 7 है.

दोनों ट्राम के बीच की गई तुलना देखिए

हमने जर्मनी के संगठन Correctiv.org के एक फैक्ट चेकर, टिल एकर्ट से भी संपर्क किया, जिन्होंने कंफर्म किया कि ये वीडियो ड्रेस्डेन का ही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्यों प्रदर्शन कर रहे थे किसान?

एकर्ट ने हमें बताया कि वीडियो 30 नवंबर को ड्रेस्डेन में हुए विरोध प्रदर्शन का है, जब नए फर्टीलाइजर नियमों के खिलाफ सैक्सन कृषि मंत्रालय के सामने प्रदर्शन किया गया था, उन्होंने कहा कि “इसका भारतीय किसानों के लिए एकजुटता दिखाने से कोई लेना-देना नहीं था.”

क्विंट की ओर से ‘Land schafft Verbindung’ से संपर्क करने वाले Correctiv.org को दिए एक बयान में, LSV के चेयरमैन पॉल कोम्प ने साफ किया कि संगठन, सैक्सन स्टेट फार्मर्स एसोसिएशन के साथ राज्य के फर्टीलाइजर अध्यादेश के संबंध में 30 नवंबर को ड्रेस्डेन में इकट्ठा हुआ था.

“आपके फेसबुक लिंक पर दिखाए गए वीडियो को हो सकता है कि ड्रेस्डेन के किसी शख्स ने बनाया होगा, जब हमारी मशीनें (स्टेट चांसलर की ओर बढ़ते हुए) अल्बर्टस्त्रास में पुलिस कॉर्डन के सामने जाम हो गई थीं.”
माइक क्रॉस, प्रदर्शन के आयोजकों में से एक

क्रॉस ने स्पष्ट किया कि प्रदर्शन फर्टीलाइजर अध्यादेश में लाल क्षेत्रों में कमी की मांग को लेकर था.

फर्टीलाइजर नियमों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे जर्मन किसान - न्यूज रिपोर्ट

जर्मनी के न्यूज आउटलेट, Sachsische De, की एक रिपोर्ट में वायरल वीडियो के समान विजुअल्स हैं. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि “फर्टीलाइजर अध्यादेश का विरोध करने के लिए सैक्सनी के अलग-अलग जगहों से सैकड़ों किसान सोमवार दोपहर को अपने ट्रैक्टरों के साथ ड्रेसडेन आए.”

सैक्सनी के एक अखबार, Freie Presse ने भी रिपोर्ट किया कि फार्मर्स एसोसिएशन और ‘Land schafft Verbindung’ एसोसिएशन नए कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.

वो तथाकथित ‘लाल क्षेत्रों’ को 80 प्रतिशत तक कम करने की मांग कर रहे हैं. इन ‘लाल क्षेत्रों’ के भूजल में नाइट्रेट प्रदूषण का उच्च स्तर माना जाता है, इसलिए ही सरकार ने इन क्षेत्रों में फर्टीलाइजर के उपयोग पर सख्त नियम लागू किए गए हैं.

इससे साफ होता है कि जर्मनी में किसान, भारतीय किसानों के समर्थन में नहीं, बल्कि सैक्सनी राज्य के नियमों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.

(एडिटर्स नोट: न्यूज24 के गलत दावे को शामिल करने के लिए इस स्टोरी को अपडेट किया गया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT