advertisement
एक तरफ विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की वतन वापसी हुई, दूसरी तरफ उनके नाम से सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनने शुरू हो गए. एक मार्च को अभिनंदन के भारत वापसी के तुरंत बाद किसी ने उनके नाम से एक ट्विटर अकाउंट बना दिया. उस अकाउंट से सरकार की तारीफ में कुछ ट्वीट भी किये गए, साथ ही भारतीय मीडिया के खिलाफ पोस्ट को रीट्वीट भी किया गया था.
हालांकि अब सरकार ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि अभिनंदन के नाम से बनाया गया अकाउंट फर्जी था. जिसके बाद ट्विटर ने उस फर्जी अकाउंट को सस्पेंड कर दिया है.
बता दें कि अभिनंदन के नाम के फर्जी अकाउंट @_WCAbhinandan को दो दिन में करीब 7000 लोगों ने फॉलो किया था. इसके अलावा भी अभिनंदन के नाम से कई फर्जी अकाउंट सोशल मीडिया पर मौजूद हैं.
विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की वतन वापसी से पहले उन्हें लेकर कई फेक न्यूज वायरल हो रहे थे. इन वीडियो में दावा किया जा रहा है कि अभिनंदन ने पाकिस्तान की सेना के साथ डांस किया. वीडियो में दिखाया गया कि वीडियो में जवान की वर्दी पहने दो लोग डांस कर रहे हैं और आस-पास खड़े लोग वीडियो बना रहे हैं. कुछ लोगों ने दावा किया कि अभिनंदन पाकिस्तान में खुश है और वहां की आर्मी के लोग उसके साथ डांस कर रहे हैं.
क्विंट ने अपनी जांच में पाया कि ओरिजनल वीडियो अभिनंदन के पाकिस्तान में हिरासत में लिए जाने से चार दिन पहले 23 फरवरी को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था. Zee Creation नाम के यूट्यूब अकाउंट से अपलोड किया गया था. इसका मतलब ये वीडियो फेक था.
इसके अलावा अभिनंदन की पत्नी का फेक वीडियो हुआ था वायरल. सोशल मीडिया पर कुछ लोग एक वीडियो इसलिए शेयर किये जा रहे थे, जिसमें दावा किया जा रहा था कि अभिनंदन की पत्नी बीजेपी नेताओं से उनके पति को लेकर राजनीति न करने की अपील कर रही हैं.
इस वीडियो में मौजूद महिला कहती हैं, "सभी सैनिकों के परिवारों की तरफ से मैं ये गुजारिश करना चाहती हूं कि हमारे फौजियों के बलिदान पर राजनीति न की जाए. ये संदेश खासतौर पर राजनेताओं के लिए है. एक सैनिक बनने के लिए बहुत कुछ दांव पर लगाना पड़ता है. इस बारे में सोचिए कि अभिनंदन के परिवार पर इस समय क्या गुजर रही होगी."
लेकिन असल में ये वीडियो विंग कमांडर अभिनंदन की पत्नी का नहीं था. दरअसल ये वीडियो साल 2013 का था.
ये भी पढ़ें- एफ-16 फाइटर पर पाकिस्तान के झूठे दावों की खुली पोल
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)