भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की वतन वापसी होने ही वाली है. 27 फरवरी को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संसद में अभिनंदन को रिलीज करने का ऐलान किया था. ऐसे में सोशल मीडिया पर कुछ फेक वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में दावा किया जा रहा है कि अभिनंदन ने पाकिस्तान की सेना के साथ डांस किया.
अभिनंदन के भारत को सौंपे जाने से पहले ही उनके सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी सेना के साथ डांस के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. वीडियो में जवान की वर्दी पहने कुछ लोग डांस कर रहे हैं और आस-पास खड़े लोग वीडियो बना रहे हैं.
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर कुछ लोग दोनों देशों की दोस्ती की मिसाल भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "हमारे बहादुर भाई अभिनंदन पाकिस्तान सेना के साथ डांस कर रहे हैं. उन्होंने पाकिस्तान को भी नचा दिया."
क्या है सच्चाई?
वीडियो को ध्यान से देखें, तो साफ होता है कि विंग कमांडर अभिनंदन कहीं भी दिखाई नहीं दे रहे हैं. यानी ये दावा गलत है कि वीडियो में डांस कर रहे लोग भारतीय वायुसेना के पायलट हैं.
क्विंट ने सर्च किया, तो मालूम हुआ कि ओरिजनल वीडियो अभिनंदन के पाकिस्तान में हिरासत में लिए जाने से चार दिन पहले पहले 23 फरवरी को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था. Zee Creation नाम के यूट्यूब अकाउंट से अपलोड किया गया था. खबर लिखे जाने कर इसे 33000 से ज्यादा लोग देख चुके थे.
क्विंट ने मैग्नीफाइंग टूल के जरिए ये जानने की कोशिश की कि वीडियो में डांस कर रहे लोगों के बीच क्या पायलट अभिनंदन भी मौजूद हैं? लेकिन हमारी पड़ताल में वीडियो में अभिनंदन के होने की पुष्टि नहीं हुई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)