advertisement
तमिलनाडु (Tamil Nadu) का बताकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. वीडियो में कई गाड़ियों को आपस में भिड़ते और लोगों को आपस में झगड़ते देखा जा सकता है. दावा किया जा रहा है कि ये तमिलनाडु की हाल की घटना है.
सच क्या है?: ये वीडियो जुलाई 2022 का है. तब गुजरात के सुरेंद्रनगर में सूअर पकड़ने को लेकर दो गुटों में मारपीट हुई थी.
क्विंट ने सुरेंद्रनगर के एसपी एचपी दोशी से संपर्क किया, जिन्होंने इस जानकारी की पुष्टि की.
उन्होंने बताया कि, ''दो ऐसे समूहों के लोग आपस में लड़ गए थे, जिन्हें स्थानीय नगरपालिक से सूअर पकड़ने का ठेका दिया गया था. हमने इस घटना के बाद 6 लोगों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.
न्यूज रिपोर्ट्स: वीडियो के कीफ्रेम निकालकर उनमें से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें DivyaBhaskar पर पब्लिश एक रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो से मिलते-जुलते विजुअल इस्तेमाल किए गए थे.
ये रिपोर्ट 25 जुलाई 2022 को पब्लिश हुई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात के सुरेंद्रनगर में 80 फीट रोड पर दो गुट आपस में भिड़ गए थे. इस झगड़े में शामिल लोगों के पास घातक हथियार भी थे.
ये घटना तब हुई जब दो ग्रुप एक सूअर पकड़ने की कोशिश कर रहे थे. झगड़े में 4 लोग घायल हुए थे, जिन्हें बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया.
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया था.
इसके अलावा, हमें Zee News के ऑफिशियल चैनल पर अपलोड किया गया एक वीडियो भी मिला.
पिछले कुछ दिनों से कई पुराने और दूसरी जगहों और घटनाओं के वीडियो इंटरनेट पर तमिलनाडु के बताकर शेयर किए गए. और दावा किया गया कि तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों पर हमले किए जा रहे हैं. क्विंट की वेबकूफ टीम ने ऐसे कई दावों का फैक्ट चेक किया है.
पुलिस ने गलत सूचना फैलाने वालों के खिलाफ क्या कार्रवाई की?: बिहार पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है और तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों पर कथित हमलों से जुड़ी फेक न्यूज फैलाने के आरोप में दो ट्विटर यूजर्स और एक यूट्यूब चैनल पर मामला दर्ज किया है.
तमिलनाडु पुलिस ने राइटविंग प्रोपगंडा वेबसाइट OpIndia के सीईओ राहुल रौशन और एडिटर नूपुर शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
इसके अलावा, ''झूठी जानकारी'' शेयर करने के लिए तमिलनाडु के बीजेपी प्रमुख के अन्नामलाई पर भी मामला दर्ज किया है.
निष्कर्ष: गुजरात में दो गुटों में झगड़े का पुराना वीडियो तमिलनाडु का बताकर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)