advertisement
सोशल मीडिया पर एक शख्स की फोटो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि हिंदू शख्स की मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हत्या कर दी.
क्या है दावा?: दावा किया गया कि तेलंगाना (Telangana) के हैदराबाद (Hyderabad) में डीजे ऑपरेटर हरीश को एक मुस्लिम महिला से शादी करने की वजह से महिला के भाई ने हत्या कर दी.
किसने शेयर किया है दावा?: इस दावे को राइटविंग वेबसाइट OpIndia, News1India के एडिटर इन चीफ अनुराग चड्ढा सहित कई वेरिफाइड अकाउंट से भी शेयर किया गया है और तेलंगाना में हुई इस हत्या को सांप्रदायिक रंग दिया है.
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
Sudarshan News के पत्रकार अभय प्रताप सिंह और HinduPost नाम के राइटविंग प्रोपेगेंडा वेबसाइट ने भी इस दावे को शेयर किया है. हालांकि, अभय प्रताप सिंह ने बाद में ये ट्वीट डिलीट भी कर लिया है.
सच क्या है?: साइबराबाद के पेटबशीराबाद में इंसपेक्टर गौरी प्रशांत ने बताया कि मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है.
मामला 1 मार्च का है. हरीश के साथ मनीषा के चले जाने पर, मनीषा के भाई दीनदयाल ने दुलापल्ली गांव में कथित तौर पर हरीश की हत्या कर दी थी.
पेटबशीराबाद पुलिस ने दीनदयाल और उसके 9 दोस्तों को गिरफ्तार किया है. इन सभी पर आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
मामले में एक आरोपी वेंकट अभी भी फरार है.
मामले पर पुलिस का क्या कहना है?:
गौरी प्रशांत ने बताया कि तेलंगाना के मेडचल जिले में हरीश कुमार को धारदार हथियारों से मार दिया गया.
उन्होंने हमारे साथ एक प्रेस नोट भी शेयर किया. इसके मुताबिक, दीन दयाल (22), त्रिमुखे नरेश (20), पोटलाचेरुवु वेंकटेश गौड़ (20), कालीभवानीवाले रोहित सिंह (20), गद्दाम अक्षय कुमार (22), परवरी अनिकेत (21), कोयलकर मनीष ( 23), बूरे साईनाथ (21), मातंगी राजेंद्र कुमार (25), गौती नवनीता (30) नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
उन्होंने हमारे साथ आरोपियों की तस्वीर भी शेयर की.
घटना से जुड़ी रिपोर्ट्स: हमें इस मामले से जुड़ी Indian Express और The News Minute के रिपोर्ट भी मिलीं.
Indian Express पर 4 मार्च 2023 को पब्लिश रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना दुलापल्ली के अंजनेय स्वामी मंदिर के पास हुई थी.
रिपोर्ट के मुताबिक, हरीश के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि महिला के परिवार वाले उन्हें पहले भी कई बार धमका चुके थे.
इसके अलावा, रिपोर्ट में मृतक और आरोपी दोनों को एक ही समुदाय का भी बताया गया है.
निष्कर्ष: साफ है कि तेलंगाना में हत्या के एक मामले को झूठे सांप्रदायिक दावे से शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)