Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारतीय महिला की हत्या करते हमास के बताए जा रहे वीडियो का सच

भारतीय महिला की हत्या करते हमास के बताए जा रहे वीडियो का सच

सिद्धार्थ सराठे
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>इजरायल - फिलिस्तीन के हालिया विवाद से जोड़कर वायरल है वीडियो</p></div>
i

इजरायल - फिलिस्तीन के हालिया विवाद से जोड़कर वायरल है वीडियो

फोटो : Quint Hindi

advertisement

इजरायल (Israel) पर हुए आतंकी संगठन हमास (Hamas) के हालिया हमले से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर हो रहा है. इसमें एक शख्स अरबी में बात करता दिख रहा है. पहली नजर में देखने पर लगता है कि ये शख्स कुछ चेतावनी दे रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सेना की वर्दी में ये शख्स जिस घर में घुसा है उसमें एक महिला विकलांग है और दूसरी बुजुर्ग महिला पलंग पर है.

दावा है कि फिलिस्तीन में हमस ने एक विकलांग इजरायली महिला और उसकी देखभाल कर रहे भारतीय की हत्या कर दी.

वीडियो के साथ शेयर हो रहा कैप्शन है - फ़िलिस्तीनी हमास के आतंकवादियों ने एक विकलांग इज़रायली महिला और उसकी देखभाल करने वाले भारतीय की घर में घुसकर दोनों की हत्या कर दी। उन्हें इस पर गर्व है । (SIS)

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

यही दावा करते अन्य पोस्ट्स के अर्काइव यहां, यहां और यहां देखें.

क्या ये सच है ? : नहीं, वायरल वीडियो में दिख रहा शख्स आतंकी संगठन हमास की अल क़ासम ब्रिगेड का है, लेकिन वो इसमें भारतीय महिला की हत्या की बात नहीं कह रहा. असल में यह शख्स कह रहा है कि वो महिलाओं और बीमारों को नुकसान नहीं पहुंचा रहे.

हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : सबसे पहले तो वायरल वीडियो में शख्स जो बात कह रहा है और वीडियो के साथ जो कैप्शन वायरल हो रहा है, दोनों बिल्कुल अलग हैं. वीडियो में शख्स ऐसी कोई बात नहीं कह रहा जो कैप्शन में लिखी है.

हमने अरबी भाषा समझने वाले एक शख्स से वीडियो में कही जा रही बातों का अनुवाद कराया. हिंदी अनुवाद कुछ यूं होगा - ''अल्लाह के करम से हमने इस जंग की शुरुआत की है. हम पैगंबर हजरत मोहम्मद के मुजाहिद्दीन हैं, इसलिए हम उनके बताए हुए रास्ते पर चलेंगे. पैगंबर हजरत मोहम्मद ने ये रास्ता बताया है कि जंग के दौरान किसी भी बीमार इंसान को या किसी भी औरत को परेशान ना किया जाए. इसलिए पैगंबर के रास्ते पर चलते हुए आप देख सकते हैं कि ये जो बीमार हैं और जो औरतें हैं हम उनको नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं.''

यहां से ये तो साफ होता है कि वीडियो में दिख रहा शख्स हत्या की बात नहीं कह रहा, जैसा कि दावा किया जा रहा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सीरियाई शरणार्थियों के लिए काम करने वाले एक एनजीओ 'सिंटा सीरिया मलेशिया' ने वीडियो ट्वीट करते हुए बताया है कि ये शख्स हमास की अल क़ासम ब्रिगेड का है. और ये उस वक्त का है जब ये सैनिक बूढ़ी बीमार महिला और उसकी बेटी के घर में घुसा.

ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट हमें नहीं मिली, जिससे पुष्टि होती हो कि इजरायल पर हुए हमास के हालिया हमले के बाद किसी भारतीय मूल के नागरिक की मौत हुई है. हां, एक भारतीय मूल की नागरिक शीजा आनंद के घायल होने की खबर जरूर आई थी पर उनकी हालत अब स्थिर है.

इजरायल में स्थित भारतीय दूतावास ने वहां रह रहे भारतीयों को लेकर एडवाइजरी जारी की है. इसमें बताया गया है कि अगर मुसीबत में हों तो कहां संपर्क कर सकते हैं. कुछ रिपोर्ट्स में अनुमान लगाया गया है कि इजरायल में फंसे भारतीयों की संख्या 18000 तक है.

जैसा कि वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है घर में घुसकर किसी भारतीय मूल के शख्स की हत्या का अब तक कोई मामला असल में सामने नहीं आया है.

(हमने इजरायल के फैक्ट चेकर्स से इस वीडियो के बारे में और अधिक जानकारी के लिए संपर्क किया है. जवाब आते ही इस फैक्ट चेक स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.)

निष्कर्ष : सोशल मीडिया पर वीडियो को इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि भारतीय मूल की महिला की हमास ने हत्या कर दी है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT