Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पांड्या के सामने रोहित के फेंस ने लगाए नारे? नहीं, वीडियो से छेड़छाड़ हुई

पांड्या के सामने रोहित के फेंस ने लगाए नारे? नहीं, वीडियो से छेड़छाड़ हुई

हार्दिक पांड्या के वीडियो में रोहित शर्मा के समर्थन में नारे सुनाई दे रहे हैं

खुशी महरोत्रा
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>हार्दिक पांड्या के वीडियो में रोहित शर्मा के समर्थन में नारे सुनाई दे रहे हैं</p></div>
i

हार्दिक पांड्या के वीडियो में रोहित शर्मा के समर्थन में नारे सुनाई दे रहे हैं

फोटो : Quint Hindi

advertisement

कार से बाहर आते भारतीय क्रिकटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का एक वीडियो वायरल है. वीडियो में पीछे से नारे लगाते लोगों की आवाज आ रही है. नारा है 'मुंबई चा राजा, रोहित शर्मा!' 

क्या है दावा ? : वीडियो शेयर करने वालों का दावा है कि क्रिकेटर रोहित शर्मा के फेंस ने हार्दिक पटेल के सामने रोहित के समर्थन में नारे उन्हें चिढ़ाने के लिए लगाए.

  • ये दावा ऐसे वक्त पर किया जा रहा है जब IPL टीम मुंबई इंडियंस ने आगामी लीग के लिए रोहित शर्मा की जगह पर हार्दिक पांड्या को नया कप्तान बनाया है.

  • Hindustan Times की रिपोर्ट के मुताबिक कई फेंस और समर्थकों ने मुंबई इंडियंस के इस फैसले पर नाराजगी दिखाई थी.

किसने ये शेयर किया ? : Free Press Journal ने वायरल वीडियो से जुड़ी ये स्टोरी 22 दिसंबर को पब्लिश की थी.

स्टोरी का अर्काइव यहां देखें 

सोर्स : Free Press Journal / स्क्रीनशॉट

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें 

सोर्स : स्क्रीनशॉट/X

रिपोर्ट लिखे जाने तक इस पोस्ट को 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. दावा करते अन्य पोस्ट्स के अर्काइव यहां, यहां और यहां देखें.

क्या ये सच है ? : ये दावा गलत है.

  • वीडियो में नारों वाले ऑडियो को ये गलत धारणा बनाने के लिए जोड़ा गया है कि रोहित शर्मा के फेंस ने हार्दिक पांड्या को तंग करने के लिए नारे लगाए.

  • हार्दिक पांड्या का ये वीडियो साल 2020 का है और ये मुंबई एयरपोर्ट पर रिकॉर्ड किया गया था.

हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : ऑडियो और वीडियो दोनों अलग-अलग मौकों के हैं और दोनों को एडिट किया गया है. इसके बाद वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर किया गया.

वीडियो : वायरल वीडियो को कई की-फ्रेम में बांटकर हमने गूगल पर रिवर्स सर्च किया.

  • हमें Mid-day और Lokmat की रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें हार्दिक पांड्या के वायरल वीडियो से मिलते-जुलते विजुअल्स थे. ये रिपोर्ट साल 2020 में पब्लिश हुई थी, यानी हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस का कप्तान बनने से पहले.

  • मिड-डे की रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत और न्यूजीलैंड सीरीज में फिटनेस टेस्ट में फेल होने के बाद हार्दिक पांड्या 23 जनवरी 2020 को मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे थे, विजुअल तभी के हैं.

  • रिपोर्ट की तस्वीरों से हमने वायरल वीडियो की तुलना की तो हमें कई समानताएं दिखीं.

दोनों फ्रेम में कई समानताएं देखी जा सकती हैं

फोटो : Altered by Quint Hindi

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
  • लोकमत की रिपोर्ट में एक इंस्टाग्राम वीडियो का लिंक भी है, जो 21 जनवरी 2020 को पापेराजी पेज 'Bollywood Pap' की तरफ से अपलोड किया गया था.

  • इंस्टाग्राम पेज की बायो से पता चलता है कि इस पेज को मशहूर भारतीय पापेराज्जो विरल भयानी चलाते हैं.

  • इस ओरिजनल वीडियो में पांड्या को चिढ़ाने के लिए लगाए गए कोई नारे सुनाई नहीं दे रहे.

ऑडियो : वीडियो में कहां का ऑडियो जोड़ा गया है? ये जानने के लिए हमने यूट्यूब पर कुछ कीवर्ड सर्च किए. हमें 'ScarV' चैनल की तरफ से 21 नवंबर 2021 को अपलोड किया गया वीडियो मिला.

  • वीडियो के टाइटल में बताया गया है कि इंदौर में भीड ने ये नारा लगाया, जिसके जवाब में रोहित शर्मा ने भी थम्स अप! दिखाया.

  • वीडियो में 0:22 सेकंड पर भीड़ को वही नारा लगाते सुना जा सकता है, जो वायरल वीडियो में है. नारे लगाने की टोन, आवाजें बिल्कुल वही हैं, जो वायरल वीडियो में सुनाई दे रही हैं.

  • चैनल ने वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया है कि ये साल 2019 में इंदौर के होल्कर में भारत - बांग्लादेश के बीच खेले गए टेस्ट मैच का है.

निष्कर्ष : हार्दिक पांड्या के वीडियो में किसी और वीडियो का ऑडियो जोड़कर एक गलत धारणा बनाने की कोशिश की जा रही है. असली वीडियो में ऐसी कोई नारेबाजी सुनाई नहीं दे रही जो वायरल वीडियो में है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT