advertisement
गुजरात में विधानसभा (Gujarat Election 2022) चुनाव चल रहे हैं, ऐसे में आम आदमी पार्टी (AAP) के कई नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता हार्दिक पटेल का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियों में उन्हें लोगों से बीजेपी को वोट न देने की कसम खिलाते देखा जा सकता है.
क्या है दावा? : आम आदमी पार्टी नेताओं नरेश बाल्यान और वंशराज दुबे ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''गुजरात चुनाव से पहले भाजपा में बड़ा बवाल। हार्दिक पटेल ने अपने "कुल देवता" की कसम खा कर कहा की BJP को वोट नही देना है। इन्होंने हमारे लोगो पर अत्याचार किया है। हत्याएं की है। ''
सच क्या है?: वीडियो 5 साल पहले का यानी दिसंबर 2017 का है. तब विधानसभा चुनावों से पहले हार्दिक पटेल ने भाषण दिया था.
हमने सच का पता कैसे लगाया? :
हमें वीडियो में दिखा कि स्टेज में "જન સંકલ્પ સભા" (Jan Sankalp Sabha) लिखा दिख रहा है. इसलिए हमने इसे कीवर्ड की तरह इस्तेमाल कर गूगल पर सर्च किया.
हमें असली वीडियो पटेल के आधिकारिक फेसबुक पेज पर मिला, जिसे 7 दिसंबर 2017 को पोस्ट किया गया था.
वीडियो के करीब 1:00:00 मार्क पर, वायरल वीडियो वाला हिस्सा देखा जा सकता है.
यहां से साफ होता है कि हार्दिक का ये भाषण हाल का नहीं, बल्कि पुराना है.
कौन हैं हार्दिक पटेल? :
हार्दिक पटेल साल 2015 में उभरकर आए पाटीदार नेता हैं. उन्होंने गुजरात में पाटीदार आरक्षण से जुड़े प्रोटेस्ट का नेतृत्व किया है.
हार्दिक पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (PAAS) के नेता था. उसके बाद वो साल 2019 में कांग्रेस में शामिल हुए और साल 2020 के जून महीने में बीजेपी में शामिल हो गए.
पटेल वीरमगाम निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.
निष्कर्ष: पांच साल पुराना हार्दिक पटेल का वीडियो इस झूठे दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि गुजरात में बीजेपी नेता अपनी ही पार्टी के खिलाफ प्रचार कर रहे हैं.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)