advertisement
हरियाणा हिंसा (Haryana Violence) से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोगों को बस में तोड़-फोड़ करते देखा जा सकता है.
क्या है दावा?: वीडियो शेयर कर कई यूजर्स ने लिखा है, ''इनके लिए, हमने कल टैक्स रिटर्न फाइल कर दिया है''.
वीडियो को एंटी मुस्लिम एंगल से शेयर कर कई यूजर्स ने इसे मेवात का बताया है.
सच क्या है?: ये वीडियो हरियाणा का नहीं, बल्कि गुजरात के सूरत का है और जुलाई 2019 का है.
तब लिंचिंग के विरोध में रैली निकाली गई थी, जिसके बाद हिंसा हुई.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर हमने पाया कि नीले रंग की बस में 'Sitilink' लिखा दिख रहा है.
इससे हमें 5 जुलाई 2019 को The Quint पर पब्लिश एक रिपोर्ट मिली. जिसमें इस्तेमाल किए गए वीडियो में हूबहू वैसी ही बस दिख रही थी, जैसी वायरल वीडियो में थी.
रिपोर्ट के मुताबिक, सूरत के नानपुरा इलाके में 5 जुलाई को रैली में एक रैली में शामिल भीड़ को रोकने की कोशिश के दौरान पुलिस और मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच हिंसक झड़प हुई थी.
ये रैली सूरत स्थित संगठन वर्सटाइल माइनॉरिटीज फोरम ने आयोजित की थी. इसका आयोजन देश भर में हो रही मॉब लिचिंग के विरोध में किया गया था.
पुलिस के मुताबिक, संगठन ने पुलिस से अनुमति मांगी थी, लेकिन पुलिस ने अनुमति नहीं दी थी.
रिपोर्ट में इस्तेमाल किए गए वीडियो और वायरल वीडियो के बीच तुलना करने पर हमें एक जैसी कई चीजें दिखीं, जैसे बस के पीछे का शीशा और इसके अलावा आसपास दिख रही बिल्डिंग.
दोनों वीडियो में बस के पीछे एक जैसी बिल्डिंग दिख रही है.
दोनों वीडियो में एक पतली लंबी बिल्डिंग भी देखी जा सकती है.
दूसरी न्यूज रिपोर्ट्स: इसके अलावा, हमें Times of India, TV 9 Gujarati और ABP Asmita समेत कई दूसरी न्यूज वेबसाइट पर इस घटना से जुड़ी रिपोर्ट्स मिलीं.
इन सभी रिपोर्ट्स में बस में तोड़फोड़ के बारे में बताया गया था.
न्यूज एजेंसी ANI के 5 जुलाई 2019 को किए गए ट्वीट में भी बसों में तोड़फोड़ के बारे में बताया गया था.
गूगल मैप पर उपलब्ध फोटो वायरल वीडियो से खाती है मेल: इसके अलावा, हमने गूगल मैप पर नानपुरा सूरत के बारे में जानकारी खोजी. हमें वायरल वीडियो में दिख रहे स्ट्रक्चर की फोटो मिली, जो नानपुरा में ही मौजूद है.
हरियाणा हिंसा: हरियाणा के नूह में 31 जुलाई को बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के जुलूस के दौरान दो समुदाय में हिंसा भड़क गई. इसके बाद, ये हिंसा गुरुग्राम तक पहुंच गई और वहां एक मस्जिद में आग लगा दी गई.
अब तक हिंसा में 6 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. कई इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है और इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है.
निष्कर्ष: साफ है कि सूरत में हुई हिंसक झड़प का 4 साल पुराना वीडियो हरियाणा हिंसा से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)