Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019'Verify Kiya Kya?'। स्मार्टफोन से कैसे करें फोटो और वीडियो की पड़ताल?

'Verify Kiya Kya?'। स्मार्टफोन से कैसे करें फोटो और वीडियो की पड़ताल?

स्मार्टफोन का इस्तेमाल गलत और भ्रामक जानकारी से लड़ने के लिए किया जा सकता है, जानते हैं इसके इस्तेमाल के तरीकों को

टीम वेबकूफ
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>स्मार्टफोन का इस्तेमाल गलत और भ्रामक जानकारी से लड़ने के लिए किया जा सकता है</p></div>
i

स्मार्टफोन का इस्तेमाल गलत और भ्रामक जानकारी से लड़ने के लिए किया जा सकता है

(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

स्क्रिप्ट और एडिटोरियल इनपुट: कृतिका गोयल, अभिलाष मलिक

वीडियो एडिटर: अभिषेक शर्मा

कैमरा: अतहर राथर

आपका स्मार्टफोन है उससे कहीं ज्यादा स्मार्ट है जितना आप इसे समझते हैं. 'वेरिफाई किया क्या?' के इस खास एपिसोड में हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बताएंगे जिससे आप अपने एंड्रॉयड या आईफोन पर किसी भी तस्वीर की पड़ताल कर सकते हैं. ये पता लगा सकते हैं कि फोटो या वीडियो को शेयर कर सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे में कितनी सच्चाई है. आपको सिर्फ नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है.

1. Google Chrome एप डाउनलोड करें

अगर आपके फोन में गूगल क्रोम ऐप पहले से इंस्टॉल नहीं है, तो आप उसे एंड्रॉयड फोन पर 'गूगल प्ले स्टोर' या आईफोन पर 'ऐप स्टोर' पर जाकर इंस्टॉल कर सकते हैं. ऐप इंस्टॉल होने के बाद, दो आसान तरीकों से आप रिवर्स इमेज सर्च कर सकते हैं.

अगर आपको इंटरनेट पर कोई ऐसी तस्वीर मिलती है, जिस पर आप रिवर्स इमेज सर्च कर ये पता लगाना चाहते हैं कि वो कहां की है, तो आपको बस उस फोटो पर लॉन्ग प्रेस (लंबे समय तक दबाकर रखें) करना होगा. इससे आपको 'Search Google for This Image’ या 'Search image with Google Lens' विकल्प दिखेगा.

'Search image with Google Lens' विकल्प

(फोटो: Altered by The Quint)

इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर, आप एक सर्च पेज पर पहुंच जाएंगे, जहां से आप ये देख पाएंगे कि इस तस्वीर का इस्तेमाल पहले भी कहीं हुआ है या नहीं. अगर किसी ने स्टॉक फोटो को किसी अलग दावे से शेयर किया है तो उसके बारे में भी आपको पता चल जाएगा.

ये फीचर काफी काम का है. खासकर ऐसे समय पर जब मेनस्ट्रीम मीडिया में भी कई बार पुराने विजुअल्स को किसी हाल की घटना का बता दिया जाता है.

अगर आप उन तस्वीरों को वेरिफाई करना चाहते हैं जो आपके फोन में पहले से ही हैं, तो आपको ये स्टेप अपनाने हैं:

  • गूगल क्रोम ऐप पर जाएं

  • स्क्रीन पर सबसे नीचे दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करें

  • आईफोन यूजर हैं तो ‘Request Desktop Site’ पर और अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो 'Desktop site' के चेक बॉक्स पर क्लिक करें

  • इसके बाद 'images.google.com' पर जाइए. आपको सर्चबार के पास एक कैमरा आइकन दिखेगा. इस पर क्लिक करते ही आपको तस्वीर अपलोड करने का ऑप्शन दिखेगा.

एंड्रॉयड फोन पर गूगल क्रोम का स्क्रीनशॉट

(फोटो: Altered by the Quint)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फोटो में लिखे टेक्स्ट से भी पता लगा सकते हैं सच 

एक और फीचर है, जिसकी मदद से फोटो में लिखे टेक्स्ट को कॉपी किया जा सकता है. ऐसा आप एंड्रॉयड फोन पर 'Google Lens' ऐप से और आईफोन पर 'Google' ऐप का इस्तेमाल करके कर सकते हैं.

इस फीचर का इस्तेमाल करने से आप फोटो में मौजूद टेक्स्ट को आसानी से कॉपी कर पाएंगे. आपको बस ये करना है:

ऐप्लिकेशन खोलना है, फोन की गैलरी से फोटो चुनना है और उसमें से टेक्स्ट कॉपी करना है.

इससे अगर फोटो का फैक्ट चेक पहले से हो चुका है, तो वो आपको पता चल जाएगा. जिस तरह से फोन से तस्वीरों को वेरिफाई कर सकते हैं, वैसे ही वीडियो को भी वेरिफाई किया जा सकता है. बस आपको वीडियो का स्क्रीनशॉट लेकर उसे अपलोड करना है. फिर सारी जानकारी आपके सामने होगी.

वेरिफिकेशन के लिए फोन का इस्तेमाल करना, भ्रामक और गलत जानकारी से लड़ने के लिए एक प्रभावी तरीका हो सकता है.

('वेरिफाई किया क्या?' सीरीज का ये पांचवा वीडियो है. इस सीरीज मे हम फैक्ट चेक और मीडिया साक्षरता की बारीकियों के बारे में बता रहे हैं. अगले वीडियो में हम जियोलोकेशन पर बात करेंगे. इसलिए बने रहें हमारे साथ)

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT