Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019क्या IAF ने बालाकोट एयरस्ट्राइक को लेकर पाकिस्तान का उड़ाया मजाक?

क्या IAF ने बालाकोट एयरस्ट्राइक को लेकर पाकिस्तान का उड़ाया मजाक?

वारयल फोटो में एक सिंबल को हाईलाइट कर दावा किया गया कि भारतीय वायुसेना ने ऐसा मजाक उड़ाने के लिए किया.

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Updated:
(फोटो: Altered by Quint)
i
null
(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

Dassault मिराज 2000 फाइटर जेट की एक फोटो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उसने सिंबल यानी प्रतीकों के जरिए पाकिस्तान के उस दावे का मजाक उड़ाया जिसमें उसने कहा था कि फरवरी 2019 में हुई बालाकोट एयरस्ट्राइक में केवल '4 पेड़ और एक कौव्वा' गिरे थे.

हालांकि, हमने पाया कि वायरल फोटो के साथ छेड़छाड़ की गई है, और ओरिजनल फोटो में जेट पर किसी तरह का कोई सिंबल नहीं है.

दावा

वारयल फोटो में एक सिंबल को हाईलाइट किया गया है. फोटो के साथ कैप्शन में यूजर्स ने लिखा है: "Admire the IAF sense of humour. They are trolling the Pakis for admitting that only 4 trees and one crow were the casualties in the Balakot Strike!"

ट्रांसलेशन: "भारतीय वायुसेना के सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ करें. पाकिस्तान के ये कबूलने पर कि बालाकोट स्ट्राइक में कैजुअल्टी केवल 4 पेड़ और एक कौव्वा था, वो उनका मजाक बना रहे हैं."

(स्क्रीनशॉट: ट्विटर)

इस फोटो को फेसबुक पर भी इसी दावे के साथ शेयर किया गया.

(स्क्रीनशॉट: फेसबुक)
(स्क्रीनशॉट: फेसबुक)

क्विंट को ये सवाल उसे उसकी WhatsApp हेल्पलाइन पर भी मिला.

हमें जांच में क्या मिला?

हमने रिवर्स इमेज सर्च किया और रिजल्ट से हमें Dassault मिराज फाइटर जेट पर लिंक्स मिले. कीवर्ड से सर्च करने पर, हमें एक zone5aviation नाम की वेबसाइट मिली, जिसपर इससे मिलती-जुलती तस्वीर थी. जेट की पहचान Dassault मिराज 2000H/TH के रूप में हुई.

जब हमने zone5aviation वेबसाइट पर अपलोड हुई फोटो की तुलना वायरल फोटो से की, तो पाया कि वेबसाइट वाली फोटो में वो सिंबल नहीं हैं, जो वायरल फोटो में दिखाए गए हैं.

इसके अलावा, ओरिजनल फोटो में एयरक्राफ्ट पर किसी भी तरह का टेक्स्ट नहीं लिखा है.

हमने एरोस्पेस और डिफेंस जर्नलिस्ट अंगद सिंह से भी संपर्क किया, जो ये वेबसाइट चलाते हैं. उन्होंने हमें बताया कि वायरल हो रही फोटो 'फेक' है और ओरिजनल फोटो को उन्हेंने दिसंबर 2012 में ग्वालियर में खींचा था.

फोटो के साथ डिस्क्रिप्शन में लिखा है: "2012 के आखिर में, मैंने ग्वालियर के महाराजपुर वायुसेना स्टेशन में कुछ दिन बिताए, जहां स्क्वाड्रन नं. 1, 7 और 9 फ्लाइंग Dassault मिराज 2000H/TH लड़ाकू विमान बेस्ड हैं. मिराज 2000 शायद उपमहाद्वीप का सबसे सुंदर विमान है, और इतने करीब से उसके साथ समय बिता पाया."

'4 पेड़ और 1 कौव्वा' का मतलब क्या?

28 फरवरी 2019 को रॉयटर्स की एक ग्राउंड रिपोर्ट में, बालाकोट इलाके के कई स्थानीय लोगों और स्वास्थ्य अधिकारियों के बवाले से कहा गया कि एयर स्ट्राइक में कोई कैजुअल्टी नहीं हुई और बस एक नागरिक घायल हुआ था.

स्थानीय अबदुर राशिद ने न्यूज एजेंसी से कहा, “कोई नहीं मरा. सिर्फ कुछ पेड़ गिर गए. एक कौव्वा भी मर गया.”

इससे साफ होता है कि एक पुरानी तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर ये दिखाने की कोशिश की जा रही है कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के लोगों का मजाक उड़ाने की कोशिश की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Oct 2020,01:50 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT