Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019धोनी ने किसान परेड के समर्थन में नहीं चलाया ट्रैक्टर,फर्जी है दावा

धोनी ने किसान परेड के समर्थन में नहीं चलाया ट्रैक्टर,फर्जी है दावा

ट्रैक्टर के साथ एमएस धोनी की फोटो को सोशल मीडिया पर किसान आंदोललन से जोड़कर शेयर किया जा रहा है

दिव्या चंद्रा
वेबकूफ
Published:
i
null
null

advertisement

ट्रैक्टर पर खड़े भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि धोनी ने 26 जनवरी को दिल्ली में हुई किसान ट्रैक्टर परेड का समर्थन किया था.

हमारी पड़ताल में सामने आया कि फोटो जून 2020 की है और इसका किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं है.

दावा

फोटो के साथ शेयर किया जा रहा कैप्शन है - “भारत के क्रिकेट टीम के पुर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने किया किसान टैक्टर परेड का समर्थन!! किसान आंदोलन.. जय जवान जय किसान

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स : (स्क्रीनशॉट /ट्विटर)

फोटो फेसबुक और ट्विटर पर इसी दावे के साथ शेयर किया जा रही है

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स : (स्क्रीनशॉट /फेसबुक)
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स : (स्क्रीनशॉट /फेसबुक)

पड़ताल में हमने क्या पाया

फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें जून 2020 की कुछ न्यूज रिपोर्ट्स में यही फोटो मिली. न्यूज 18 की 7 जून 2020 की रिपोर्ट के मुताबिक, धोनी ने लॉकडाउन में अधिकतर समय खेती-किसानी के बीच बिताया. इसी दौरान उन्होंने 8 लाख रुपए का Swaraj 963 FE ट्रैक्टर खरीदा था. महिद्रा कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा ने भी धोनी के ट्रैक्टर खरीदने के फैसले की सराहना की थी.

सोर्स : (स्क्रीनशॉट /वेबसाइट)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आनंद महिंद्रा ने 6 जून 2020 को धोनी की सराहना करते हुए ट्वीट किया - I’ve always thought the man is a good decision-maker with the perfect sense of judgment. हिंदी अनुवाद - मुझे हमेशा से लगता है कि वे एक अच्छे फैसले लेने वाले शख्स हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से 2 जून, 2020 को एमएस धोनी का ट्रैक्टर चलाते हुए वीडियो भी पोस्ट किया था. वीडियो के विजुअल्स वायरल फोटो से मिलते हैं.

The Indian Express और Deccan Chronicle की जून 2020 की रिपोर्ट्स में भी महेंद्र सिंह धोनी के ट्रैक्टर खरीदने का जिक्र है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में ये भी बताया गया है धोनी ने लॉकडाउन के दौरान अपना अधिकतर समय खेती में बिताया था.

केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानून सितंबर 2020 में संसद में पास किए गए. जबकि वायरल फोटो जून 2020 की है. मतलब साफ है कि फोटो का किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं. सोशल मीडिया पर फोटो को गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT