advertisement
यूक्रेन-रूस विवाद के बीच रिहायशी इलाके में हुए धमाके का एक फोटो यूक्रेन की राजधानी कीव का बताकर शेयर किया जा रहा है. फोटो ऐसे वक्त पर शेयर किया जा रहा है जब रूसी सेना यूक्रेन में प्रवेश कर चुकी है.
यूक्रेन की राजधानी कीव समेत कई शहरों में धमाके होने की खबरें भी आई हैं. हालांकि, इन घटनाओं से जोड़कर वायरल हो रही ये तस्वीर असल में मई 2021 की है, जब इजरायली सेना ने हमास के नियंत्रण वाले गाजा स्ट्रीप पर एयर स्ट्राइक की थी.
फोटो के साथ शेयर हो रहे कैप्शन का हिंदी अनुवाद कुछ यूं होगा - ''ब्रेकिंग : पुतिन ने यूक्रेन में सैन्य अभियान का ऐलान कर दिया है, यूक्रेन के मंत्रालय ने पुष्टि की है कि उनकी राजधानी कीव में रूसी मिसाइलों का हमला शुरू हो गया है. जंग शुरू हो चुकी है''
फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें 10 मई, 2021 को छपे बीबीसी के आर्टिकल में हमें यही फोटो मिली. कैप्शन से स्पष्ट हो रहा है कि ये फोटो गाजा स्ट्रीप पर इजरायली सेना की एयर स्ट्राइक की है.
अब हमने Getty Images की वेबसाइट पर ये तस्वीर खोजनी शुरू की. गेटी इमेजेस की कैप्शन से स्पष्ट हो रहा है कि तस्वीर 10 मई 2021 को गाजा स्ट्रीप पर एयर स्ट्राइक करती इजरायली सेना की है.
हमें यही फोटो Al Jazeera पर 11 मई 2021 को पब्लिश हुए आर्टिकल में भी मिली.
साफ है कि, गाजा स्ट्रीप पर इजरायली सेना की एयर स्ट्राइक का फोटो यूक्रेन-रूस के हालिया विवाद से जोड़कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है. .
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी WEBQOOF@THEQUINT.COM पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)