Russia-Ukraine की जंग का नहीं, ये 2 साल पुराना वीडियो गेम है

फेसबुक पर वीडियो को रूस-यूक्रेन के बीच चल रही जंग के लाइव विजुअल्स का बताकर शेयर किया जा रहा है

अभिलाष मलिक
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>रूस- यूक्रेन के बीच हो रहे युद्ध का बताया जा रहा है वीडियो</p></div>
i

रूस- यूक्रेन के बीच हो रहे युद्ध का बताया जा रहा है वीडियो

फोटो : Altered by Quint

advertisement

रूस - यूक्रेन तनाव (Russia Ukraine crisis) के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आसमान से नीचे की तरफ आ रही एक मिसाइल पर जमीन से हमले किए जा रहे हैं. वीडियो को रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग का बताकर शेयर किया जा रहा है.

हालांकि, असल में ये क्लिप एक वीडियो गेम ARMA 3 की है. ये वीडियो इंटरनेट पर 2019 से ही है. एडिटिंग के जरिए इसपर ''Breaking News'' बैनर लगाया गया. 2020 में ऐसे ही विजुअल्स अजरबेजान-अरमेनिया के बीच चल रहे तनाव के दौरान वायरल हुए थे. इन वीडियोज को पंजशीर पर तालिबान के कब्जे का बताकर भी शेयर किया गया था.

वीडियो ऐसे वक्त पर शेयर किया जा रहा है जब यूक्रेन पर रूसी हमला शुरू हो चुका है. स्थानीय समयानुसार सुबह 6 बजे प्रसारित देश के नाम संबोधन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में एक "विशेष सैन्य अभियान" शुरू करने की घोषणा की थी.

दावा

फेसबुक पर इस वीडियो को यूक्रेन-रूस के बीच चल रहे युद्ध के लाइव विजुअल्स का बताकर शेयर किया गया. वीडियो के साथ शेयर हो रहा कैप्शन है - Russia vs Ukraine war Conflict Live News

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

कई फेसबुक यूजर्स ने वीडियो को इसी दावे से शेयर किया अर्काइव यहां और यहां देख सकते हैं.

पड़ताल में हमने क्या पाया 

क्विंट की वेबकूफ टीम पहले भी इस वीडियो की पड़ताल कर चुकी है, पड़ताल में सामने आया था कि ये वीडियो ARMA 3 गेम का है.

वीडियो गेम का ये वीडियो यूट्यूब चैनल 'Compared Comparison' पर 1 जनवरी, 2021 को अपलोड हुआ था. रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे तनाव से एक साल पहले.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वायरल वीडियो के फ्रेम्स को यूट्यूब पर अपलोड किए गए वीडियो गेम से मिलाने पर साफ हो रहा है कि दोनों एक ही हैं.

बाईं तरफ - वायरल वीडियो, दाईं तरफ - ARMA 3 

फोटो : Altered by Quint

इसी चैनल के एक अन्य वीडियो के हिस्से का इस्तेमाल भी वायरल वीडियो में किया गया है.

जैसा कि हमने पहले बताया, इसी विडियो को अरमेनिया-अजरबैजान के बीच चल रहे तनाव से जोड़कर भी 2020 में शेयर किया गया था. वहीं पंजशीर पर तालिबान के कब्जे का बताकर भी ये वीडियो वायरल हुआ था.

कई बार फैक्ट चेक होने के बाद भी हर बार इस वीडियो को दो देशों के बीच के तनाव का बताकर शेयर किया जाता है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी WEBQOOF@THEQUINT.COM पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT