Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘राणा अयूब को सचिन का मुंहतोड़ जवाब’? इस फर्जी दावे का सच जानिए

‘राणा अयूब को सचिन का मुंहतोड़ जवाब’? इस फर्जी दावे का सच जानिए

सचिन के नाम से बने फेक ट्विटर अकाउंट का अब नाम बदल दिया गया है

सर्वजीत सिंह चौहान
वेबकूफ
Published:
सचिन के नाम से बने फेक अकाउंट का स्क्रीनशॉट हो रहा है वायरल
i
सचिन के नाम से बने फेक अकाउंट का स्क्रीनशॉट हो रहा है वायरल
(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

सोशल मीडिया पर सचिन तेंदुलकर के नाम से एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है जिसमें पत्रकार राणा अयूब को जवाब दिया गया है. पड़ताल में हमने पाया कि सचिन के नाम का ये अकाउंट फेक है जिसे ट्विटर पर सर्च करने पर हमें अकाउंट हटा लेने की नोटिफिकेशन दिखी. इसे अब ‘Indian Premiere League’ यूजरनेम के साथ ऑपरेट किया जा रहा है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(फोटो: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

दावा

राणा अयूब ने अपने एक आर्टिकल का लिंक शेयर करके सचिन को टैग करते हुए एक ट्वीट किया था जिसमें लिखा गया था, ‘’Sachin Tendulkar, a man without any beliefs at all, devoid of any ethical or moral concerns towards the society and country that has so deified and venerated him. I think @sachin_rt should certainly read this. Not my Hero.’’

इसका हिंदी ट्रांसलेशन है: ‘’सचिन तेंदुलकर विश्वसनीय व्यक्ति नहीं हैं. वो समाज और देश के प्रति किसी भी नैतिकता या नैतिक चिंता से से परे हैं. इस वजह से वो बदनाम हुए हैं और मुझे लगता है कि @sachin_rt को ये लेख जरूर पढ़ना चाहिए. वे मेरे हीरो नहीं हैं.’’

इसके बाद ‘Sachin Tendulkar’ यूजरनेम के ट्विटर हैंडल ‘@Sachin_rts_’ से राणा अयूब के ट्वीट के जवाब में लिखा गया, ''मैं आपका हीरो नहीं हूं क्योंकि मैं भारतीयों का हीरो हूं.''

इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट इस दावे के साथ ट्विटर पर वायरल हो गया, "सचिन तेंदुलकर का राणा अयूब को मुंहतोड़ जवाब"

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पड़ताल में हमने क्या पाया

जब हमने सचिन के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल को देखा तो पाया कि उनका ट्विटर हैंडल '@sachin_rt' है जबकि राणा अयूब को ‘ ‘@Sachin_rts_’’ से जवाब दिया गया था.

सचिन का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)
इसके बाद राणा अयूब के ट्वीट और उस पर आए कमेंट की जांच करने पर हमने पाया कि इस फेक अकाउंट का नाम बदलकर ‘Indian Premier League’ कर दिया गया है.
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

इसके बाद हमने ‘@Sachin_rts_’ फेक अकाउंट और ‘Indian Premier League’ नाम से बने अकाउंट, दोनों में इसी ट्वीट के समय का भी मिलान किया. हमने पाया कि दोनों ही अकाउंट में इस ट्वीट का एक ही समय 14 फरवरी, 2021 को दोपहर 1 बजे का ट्वीट दिख रहा है. यानी सचिन तेंदुलकर के नाम से बने फेक अकाउंट का नाम बदलकर ‘Indian Premier League’ कर दिया गया है.

बाईं तरफ सचिन के नाम से बना फेक अकाउंट, दाई तरफ नाम बदलने के बाद अकाउंट(फोटो: Altered by the Quint)

मतलब साफ है कि राणा अयूब के ट्वीट पर सचिन तेंदुलकर के फेक अकाउंट से दिए गए जवाब को 'सचिन तेंदुलकर का राणा अयूब को मुंहतोड़ जवाब' के गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT