Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिशा रवि न तो क्रिश्चियन हैं और न ही सिंगल मदर, गलत है दावा

दिशा रवि न तो क्रिश्चियन हैं और न ही सिंगल मदर, गलत है दावा

दिशा रवि को लेकर इंटरनेट पर नफरत भरे गलत दावे हो रहे हैं वायरल

सर्वजीत सिंह चौहान
वेबकूफ
Published:
दिशा रवि को लेकर इंटरनेट पर नफरत भरे दावे हो रहे हैं वायरल
i
दिशा रवि को लेकर इंटरनेट पर नफरत भरे दावे हो रहे हैं वायरल
(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

सोशल मीडिया में क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि के नाम और उनके धर्म को लेकर गलत दावा किया जा रहा है. फेसबुक और ट्विटर में कई यूजर्स उनके नाम को लेकर पोस्ट कर रहे हैं कि उनका नाम दिशा रवि नहीं, बल्कि दिशा रवि जोसेफ है.  इसके अलावा ये गलत जानकारी भी फैलाई जा रही है कि वो 'सिंगल मदर' हैं.

दावे

सोशल मीडिया में दावे के साथ शेयर किए जा रहे कैप्शन में लिखा है, ''Disha Ravi is a Syrian Christian from Kerala'' यानी ''दिशा रवि केरल की सीरियन क्रिश्चियन  हैं.'' इसके अलावा कैप्शन में ये भी लिखा जा रहा है कि वो देशद्रोही गतिविधियों में इसलिए शामिल हैं क्योंकि वो एक क्रिश्चियन हैं.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

इस दावे को एक्टर गजेंद्र चौहान और सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत पटेल ने भी शेयर किया है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)
पोस्ट काआर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

दिशा रवि को लेकर एक और दावा किया जा रहा है जिसमें उन्हें 'सिंगल मदर' बताया जा रहा है. इस बारे में फैक्ट चेकिंग वेबसाइट Alt News ने Times Now की एक रिपोर्ट की फैक्ट चेकिंग की थी. इस रिपोर्ट में उन्हें 'सिंगल मदर' बताया गया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पड़ताल में हमने क्या पाया?

चलिए दोनों दावों की एक-एक करके पड़ताल करते हैं.

'दिशा रवि का पूरा नाम दिशा अन्नप्पा रवि है और वो हिंदू हैं'

इस दावे से संबंधित हमें The News Minute वेबसाइट की एक रिपोर्ट मिली जिसमें दिशा रवि के वकील और उनके फैमिली फ्रैंड प्रसन्ना आर को कोट करके लिखा गया है कि दिशा रवि हिंदू हैं और उनका पूरा नाम दिशा अन्नप्पा रवि है.

“दिशा की धार्मिक पहचान यहां कोई मायने नहीं रखती है. वो ईसाई या हिंदू है इस बात से क्या फर्क पड़ता है? वो एक प्रकृति प्रेमी हैं और उनके सभी लोग दोस्त थे. वो लिंगायत लोगों के घर में पैदा हुईं लेकिन किसी भी धर्म के हिसाब से नहीं चलतीं. ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमें उनकी फर्जी धार्मिक पहचान को खारिज करना पड़ रहा है. उनकी फर्जी धार्मिक पहचान का इस्तेमाल करके नफरत फैलाई जा रही है.’’
TNM से बातचीत में दिशा रवि के वकील

उन्होंने ये भी बताया कि उनकी मां का नाम मंजुला और पिता का नाम रवि है. वो कर्नाटक के तुमकूर जिले के तिप्तूर के रहने वाले हैं.

दिशा रवि के दोस्तों ने भी इस दावे को खारिज किया है.

हमने कई न्यूज वेबसाइट जैसे The Hindu और Times of India पर भी कीवर्ड सर्च करके देखा कि कहीं, कभी दिशा रवि का नाम दिशा रवि जोसेफ तो नहीं लिखा, हमें ऐसी वेबसाइट्स में भी दिशा ए रवि नाम ही देखने को मिला है.

''दिशा रवि 'सिंगल मदर' नहीं हैं''

Times Now ने सबसे अपने एक आर्टिकल में दिशा रवि को 'सिंगल मदर' लिखा था. हालांकि, वेबसाइट में इस आर्टिकल से इस हिस्से को हटाकर अपडेट कर दिया गया है. लेकिन इस बारे में कोई भी स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: Times Now/स्क्रीनशॉट)
हमें The Print, The Hindu और The Indian Express की रिपोर्ट मिलीं जिनमें ये लिखा था कि दिशा रवि की मां ‘सिंगल मदर’ हैं, और वही अपने घर में अकेली कमाने वाली महिला हैं.

द क्विंट ने इस बारे में दिशा के एक दोस्त से भी बात की जिन्होंने दिशा के सिंगल मदर होने के दावे को गलत बताया है.

मतलब साफ है कि दिशा रवि के नाम और उनके सिंगल मदर होने के ये दोनों दावे सोशल मीडिया में गलत जानकारी फैला रहे हैं. ये पहली बार नहीं है जब किसी महिला या एक्टिवस्ट को लेकर ऐसे गलत दावे किए गए हैं. इसके पहले भी ऐसा हो चुका है.

'CAA' के विरोध में प्रदर्शन करने वाली सफूरा जरगर की शादी और उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर भी ऐसे ही नफरत फैलाने वाले दावे किए जा चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT