advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि भारत-कनाडा (India - Canada) के बीच चल रहे विवाद के बीच कनाडा ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) पर प्रतिबंध लगा दिया है. यहां बता दें कि आरोप लगाया गया है कि कनाडा की धरती पर तीन महीने पहले हुई खालिस्तान समर्थक नेता हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या में भारत का हाथ होने की 'आशंका' है. इसी के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव उफान पर है.
वायरल वीडियो में क्या है ? : वीडियो में दिख रहा शख्स अंग्रेजी में कुछ घोषणा करता दिख रहा है, इसका हिंदी अनुवाद कुछ यूं होगा 'NCCM चार अतिरिक्त कार्रवाइयों की मांग कर रहा है', इनमें शामिल हैं:
भारत से कनाडा के राजदूत की तत्काल वापसी.
कनाडा में भारतीय राजदूत को निष्कासित करना.
दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ता पर रोक, जिसमें व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौता (CEPA) भी शामिल है, लेकिन यहीं तक सीमित नहीं है.
RSS पर प्रतिबंध लगाना और कनाडा से उसके एजेंटों को हटाना.
(दावों के स्क्रीनशॉट देखने के लिए दाईं और स्वाइप करें )
बड़े पैमाने पर किया जा रहा कनाडा में RSS बैन होने का दावा
बड़े पैमाने पर किया जा रहा कनाडा में RSS बैन होने का दावा
बड़े पैमाने पर किया जा रहा कनाडा में RSS बैन होने का दावा
बड़े पैमाने पर किया जा रहा कनाडा में RSS बैन होने का दावा
बड़े पैमाने पर किया जा रहा कनाडा में RSS बैन होने का दावा
बड़े पैमाने पर किया जा रहा कनाडा में RSS बैन होने का दावा
क्या ये सच है : नहीं, रिपोर्ट लिखे जाने तक कनाडाई सरकार की तरफ से ऐसा कोई आधिकारिक बयान या घोषणा सामने नहीं आई है जिससे पुष्टि होती हो कि वहां RSS को बैन कर दिया गया है. कनाडा के नेशनल काउंसिल ऑफ कैनेडियन मुस्लिम (NCCM) के CEO स्टीफन ब्राउन ने ये मांग जरूर की थी, लेकिन सरकार ने इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : वायरल वीडियो में शख्स 'NCCM' शब्द बोलता दिख रहा है. यहां से अंदाजा लेकर हमने इस बयान को इंटरनेट पर ढूंढना शुरू किया तो NCCM का ऑफिशियल यूट्यूब चैनल हमें मिला.
इस चैनल पर हमें वायरल वीडियो का लंबा वर्जन मिला. इसमें NCCM के CEO स्टीफन ब्राउन NCCM और कनाडा के विश्व सिख संगठन (WSO) की तरफ से आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे.
ये वीडियो यूट्यूब पर 21 सितंबर को अपलोड किया गया था.
वीडियो का जो अधूरा हिस्सा वायरल हो रहा है, वह संस्था के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया था. वायरल वीडियो में NCCM का वॉटरमार्क भी देखा जा सकता है.
भारत और कनाडा के बीच क्या चल रहा है?: दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच, भारत ने कनाडा के लिए वीज़ा सेवाएं गुरुवार 21 सितंबर को अगली सूचना तक के लिए बंद कर दी हैं.
18 सितंबर को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर खालिस्तान समर्थक नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में संभावित भूमिका निभाने का आरोप लगाया था. इसके बाद से ही दोनों देशों के बीच कड़वाहट बढ़ गई.
निष्कर्ष : सोशल मीडिया पर किया जा रहा ये दावा गलत है कि कनाडाई सरकार ने RSS को बैन कर दिया है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)