Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CANADA के उच्चायुक्त ने भारत छोड़ने से ठीक पहले दिया ये बयान? नहीं, ये रहा सच

CANADA के उच्चायुक्त ने भारत छोड़ने से ठीक पहले दिया ये बयान? नहीं, ये रहा सच

2022 के वीडियो को भारत - कनाडा के बीच चल रहे हालिया विवाद से जोड़कर शेयर किया जा रहा है

ऋजुता थेटे
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>कनाडा का उच्चायुक्त का ये बयान भारत-कनाडा के हालिया विवाद से जोड़कर वायरल है</p></div>
i

कनाडा का उच्चायुक्त का ये बयान भारत-कनाडा के हालिया विवाद से जोड़कर वायरल है

फोटो : Quint Hindi

advertisement

सोशल मीडिया पर भारत में कनाडा के उच्चायुक्त कैमरॉन मैके (Cameron MacKay) का एक वीडियो वायरल है. इस वीडियो में वह अमृतसर के हरमिंदर साहिब गुरुद्वारे में इंटरव्यू देते दिख रहे हैं. वीडियो को भारत-कनाडा (India - Canada) के हालिया विवाद से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.

वीडियो में क्या है ? : वीडियो में पत्रकार मैके से खालिस्तान को लेकर कनाडा के रवैय्ये के बारे में सवाल पूछता दिख रहा है.

  • मैके जवाब देते हैं कि ''कनाडा में हम हर तरह की आस्था रखने वाले लोगों से प्यार करते हैं. सभी तरह के विश्वास वाले लोगों का कनाडा में स्वागत है.''

  • दावा किया जा रहा है कि वीडियो भारत-कनाडा के बीच चल रहे हालिया विवाद के वक्त का है. और मैके ने केंद्रीय विदेश मंत्रालय के आदेश पर देश छोड़ने से पहले हरमिंदर साहिब का दौरा किया था.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक

यही दावा करते अन्य पोस्ट्स के अर्काइव यहां और यहां देखें.

पर ये वीडियो पुराना है : वीडियो अक्टूबर 2022 का है और इसको लेकर किया जा रहा दावा गलत है.

  • वीडियो में उच्चायुक्त मैके दिल्ली के बंगला साहिब गुरुद्वारे में हैं, अमृतसर के हरमिंदर साहिब में नहीं.

हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : मामले से जुड़े कीवर्ड सर्च करने पर हमें इंडिया टुडे पर 27 अक्टूबर 2022 को छपा एक आर्टिकल मिला.

  • रिपोर्ट में बताया गया है कि मैके दिल्ली के बंगला साहिब गुरुद्वारे गए थे, तभी उनसे कनाडा में सक्रिय खालिस्तानियों पर कनाडा सरकार की तरफ से उठाए गए कदमों को लेकर सवाल किया गया था.

  • ये ट्वीट 27 अक्टूबर 2022 को भी शेयर किया गया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
  • इसी दिन के एक वीडियो में मैके कहते दिख रहे हैं ''कनाडा भारत की एकता और अखंडता का समर्थन करता है.''

  • X (पूर्व में ट्विटर) पर भारत में कनाडा के उच्चायुक्त के ऑफिशियल अकाउंट से भी ये वीडियो रीपोस्ट किया गया था.

चर्चा में क्यों हैं मैके ? कनाडा ने भारत के एक वरिष्ठ राजनयिक पवन कुमार राय को 18 सितंबर को ये दावा करते हुए देश से बाहर जाने का आदेश दिया कि खालिस्तानी उग्रवादी हरदीप सिंह झज्जर की हत्या में भारत की संभावित भूमिका थी.

  • इसी क्रम में भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी भारत में कनाडा के उच्चायुक्त कैमरॉन मैके को समन जारी करते हुए सूचित किया कि कनाडा के ओलिवर सिल्वेस्ट्रे (Olivier Sylvestere) को 5 दिन के अंदर भारत छोड़ना होगा.

  • सिल्वेस्टर कथित तौर पर कनाडा की खूफिया एजेंसी में पदस्थ एक वरिष्ठ अधिकारी है और भारत में अब तक कनाडा के एक वरिष्ठ राजनयिक के तौर पर रह रहे थे.

निष्कर्ष : मतलब साफ है, सोशल मीडिया पर किया जा रहा ये दावा भ्रामक है कि कनाडा के उच्चायुक्त भारत छोड़ने से पहले अमृतसर के हरमिंदर साहिब गुरुद्वारे गए थे.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT