advertisement
भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को उल्टा कर जलाने की एक फोटो सोशल मीडिया पर इस दावे से शेयर की जा रहा है कि भारत में मुस्लिम (Muslim) भारतीय झंडे को जला रहे हैं.
बता दें कि ये दावा ऐसे समय में वायरल हो रहा है, जब 10 जून, 2022 को देश के अलग-अलग हिस्सों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) और नवीन जिंदल के विरोध में प्रदर्शन हुए थे. नूपुर और नवीन ने पैगंबर मोहम्मद पर कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
हालांकि, हमने पाया कि ये फोटो भारत की नहीं बल्कि पाकिस्तान की है. जहां 9 जून 2022 को नूपुर शर्मा के विरोध में धार्मिक समूहों ने भारतीय झंडे को जलाया था.
वायरल फोटो को इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि भारत में मुस्लिम नूपुर शर्मा के बयान को लेकर तिरंग जला रहे हैं.
गूगल पर फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करने पर, हमें न्यूज एजेंसी Associated Press (AP) पर 9 जून 2022 को पब्लिश एक रिपोर्ट मिली, जिसमें इसी फोटो का इस्तेमाल किया गया था. फोटो के कैप्शन के मुताबिक, ये फोटो 9 जून 2022 को पाकिस्तान के लाहौर में ली गई थी.
रिपोर्ट की हेडलाइन थी, 'Pakistanis rally to denounce India over remarks about Islam' (अनुवाद- इस्लाम पर टिप्पणियों को लेकर भारत की निंदा करने के लिए पाकिस्तानियों की रैली).
स्टोरी के मुताबिक, नूपुर शर्मा के इस्लाम और पैंगबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी को लेकर ये प्रोटेस्ट किया गया था. फोटो के लिए AP Photo और केएम चौधरी को क्रेडिट दिया गया था.
वायरल फोटो और AP की ओरिजिनल तस्वीर में समानताएं नीचे देखी जा सकती हैं.
Al Jazeera, The Seattle Times और ABC News जैसे कई न्यूज मीडिया आउटलेट ने भी इसी फोटो का इस्तेमाल किया है.
नूपुर शर्मा विवाद को लेकर 10 जून को देश भर के अलग-अलग हिस्सों में हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद, मुंबई पुलिस ने 11 जून को शर्मा के खिलाफ सम्मन जारी किया है.
मतलब साफ है कि ये फोटो पाकिस्तान के लाहौर में नूपुर शर्मा के खिलाफ हालिया विरोध प्रदर्शन के दौरान ली गई थी.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)