Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोना वैक्सीन लगाने से नहीं बेहोश हुए भारतीय सेना के जवान, झूठा है दावा

कोरोना वैक्सीन लगाने से नहीं बेहोश हुए भारतीय सेना के जवान, झूठा है दावा

ये वीडियो पठानकोट के पास का है, जहां एक ट्रेनिंग एक्टिविटी के दौरान गर्मी और थकावट से कुछ सैनिक बेहोश हो गए थे.

टीम वेबकूफ
वेबकूफ
Updated:
<div class="paragraphs"><p>एक ट्रेनिंग एक्टिविटी के दौरान गर्मी और थकावट से कुछ सैनिक बेहोश हो गए थे.</p></div>
i

एक ट्रेनिंग एक्टिविटी के दौरान गर्मी और थकावट से कुछ सैनिक बेहोश हो गए थे.

फोटो : Altered by Quint

advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में भारतीय सेना के कुछ सैनिक जमीन पर गिरे हुए दिख रहे हैं और कुछ सैनिक उन्हें संभालने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. इसे इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि इन फौजियों को Corona Vaccine लगाई गई थी, जिस वजह से कुछ बेहोश हो गए और कुछ को दिल का दौरा पड़ गया और उनकी जान भी चली गई.

इस वीडियो को फेसबुक और वॉट्सऐप पर एंटी-वैक्सीन नैरेटिव यानी वैक्सीन के विरोध में शेयर किया जा रहा है.

हालांकि, हमने पाया कि ये वीडियो पठानकोट के पास के मामून मिलिट्री स्टेशन का है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौसम की खराब स्थिति की वजह से 21 अगस्त को एक दौड़ के दौरान एक सैनिक की मौत हो गई और चार को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. साथ ही, कई सैनिक बेहोश भी हुए थे.

दावा

21 सेकंड के इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा जा रहा है, ''देश के फौजियों ने वैक्सीन लगवाई तो बहुत लोग बेहोश हो गए हैं और कइयों को भयंकर बीमारी दिल का दौरा पड़ा और कई फौजियो ने दम तोड़ दिया इस पर मीडिया पूरी तरह चुप बैठा है. पंजाब भारत..अब बताओ वैक्सीन सही है या गलत...''

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

क्विंट की WhatsApp टिपलाइन पर भी इस वीडियो से जुड़ी क्वेरी आई हैं. इस वीडियो को लेकर किए गए दावे के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटकर, उन पर रिवर्स इमेज सर्च किया. इससे, हमें वरिष्ठ पत्रकार 'Man Aman Singh Chhina' का एक ट्वीट मिला, जिसमें यही वीडियो था.

इस ट्वीट में इस घटना के बारे में सेना का बयान था, जिसमें कहा गया था कि पठानकोट के पास एक व्यवस्थित और निगरानी वाली ट्रेनिंग एक्टिविटी में मौसम की खराब स्थिति की वजह से एक भयानक दुर्घटना हुई और कुछ लोगों को भर्ती भी कराया गया है.

हमने The Indian Express पर चीना (Chhina) की एक रिपोर्ट भी मिली. रिपोर्ट के मुताबिक, दौड़ 72 घंटे से चल रही थी. और जब मौसम अनुकूल नहीं था, तब हथियारों से लैस होकर 10 किमी की दौड़ की गई थी.

रिपोर्ट में कहा गया है कि गर्मी और थकावट की वजह से कई सैनिक बेहोश हो गए थे.

मतलब साफ है, सैनिकों की ट्रेनिंग एक्टिविटी के बाद हुई दुर्घटना का वीडियो वैक्सीन विरोधी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 30 Aug 2021,08:00 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT