advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स हेलीकॉप्टर पर मिसाइलें दागते नजर आ रहा है. वीडियो शेयर कर कई यूजर्स ने इसे इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन (Palestine) के बीच चल रहे युद्ध से जोड़ा है.
हमास नाम के फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया और 5000 रॉकेट दागे.
क्या है दावा?: वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वीडियो में 'हमास लड़ाके' को गाजा में इजरायली युद्धक हेलीकॉप्टर को मार गिराते हुए देखा जा सकता है.
वहीं कई यूजर्स ने इसे सिर्फ इजरायल और हमास से जुड़े हैशटैग के साथ भी शेयर कर रहे हैं.
सच क्या है?: ये वीडियो असली नहीं है और न ही इसका इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध से कोई संबंध है.
वायरल क्लिप ARMA 3 नाम के एक एनिमेटेड वीडियो गेम से ली गई है.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने वीडियो के कुछ कीफ्रेम निकालकर उन पर रिवर्स इमेज सर्च किया.
इससे हमें 16 अगस्त की एक फेसबुक पोस्ट मिली, जिसे 'Noakhaila kaga' नाम के एक यूजर ने शेयर किया था.
यहां से पता चलता है कि ये वीडियो हाल में चल रहे युद्ध से पहले का है, जो कि 7 अक्टूबर को शुरू हुआ.
इस पोस्ट को 5 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो पर आए कई कमेंट में इसे ARMA 3 नाम के एक शूटर सिमुलेशन वीडियो गेम का बताया गया था.
पेज के बायो के मुताबिक, ये एक गेमिंग पेज है जिसे बांग्लादेश का एक गेमिंग वीडियो क्रिएटर चलाता है.
हमने वीडियो क्रिएटर से भी संपर्क किया, जिसने पुष्टि की कि ये वीडियो ARMA 3 नाम के वीडियो गेम का है.
ARMA 3 गेम का वीडियो
ARMA 3 गेम का वीडियो
इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध के बारे में: इजरायली अधिकारियों के मुताबिक, इजरायल में 500 से ज्यादा लोग मारे गए हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल पर 5000 रॉकेट दागे.
इसके बाद, कई हमास आतंकियों ने एसयूवी और बाइक से इजरायल में घुसकर लोगों को गोली मार दी.
इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी दी है कि वो ''एक लंबे और भयानक युद्ध में शामिल हो गए हैं''.
निष्कर्ष: साफ है कि एनिमेटेड वीडियो गेम का वीडियो इजरायल-फिलिस्तीन के बीच जारी जंग से जोड़कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)