advertisement
कश्मीरी पंडितों ने सोमवार, 30 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्रीनगर (Srinagar) में एक झांकी निकाली. इसे लेकर कई मीडिया आउटलेट्स और सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि ऐसा 32 साल बाद हुआ है.
हालांकि, हमें बीते कई सालों जैसे कि 2004 से ऐसे कई उदाहरण मिले कि श्रीनगर में ये त्योहार मानाया जाता रहा है.
'Organiser Weekly' नाम के एक ट्विटर हैंडल ने श्रीनगर के लाल चौक पर झांकी निकालते वीडियो को शेयर कर दावा किया कि, ''32 सालों में ऐसा पहली बार है जब कश्मीर में जन्माष्टमी की झांकी यात्रा निकाली गई.''
Opindia ने भी अपने आर्टिकल में बताया कि जन्माष्टमी की झांकी यात्रा 32 सालों में पहली बार लाल चौक पर इस तरह से निकाली गई है.Sudarshan News के एडिटर-इन-चीफ सुरेश चव्हाणके ने भी यही दावा किया.
दूसरी तरफ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के बेटे शौर्य डोभाल ने ट्वीट कर लिखा, 'लालचौक पर जन्माष्टमी का जश्न, यही वो जगह है जहां 1992 में तिरंगा फहराना भी जान जोखिम में डालने जैसा था, ये सब पीएम मोदी के कारण संभव हो पाया है"
सोमवार 30 अगस्त के PTI आर्टिकल के मुताबिक, कश्मीरी पंडितों ने श्रीनगर में जन्माष्टमी की झांकी यात्रा निकाली. ये यात्रा हब्बा कदल में स्थित गणपतियार मंदिर से शुरू हुई और कई जगहों से होते हुए लाल चौक के घंटाघर तक पहुंची.
आर्टिकल में आगे ये भी बताया गया है कि ये यात्रा 2 साल बाद निकाली गई थी. 2020 में कोविड महामारी की वजह से और 2019 में आर्टिकल 370 हटाने की वजह से लॉकडाउन लगा दिया गया था. इसलिए इन दो सालों में ये यात्रा नहीं निकाली गई.
चलिए, अब नजर डालते हैं उन उदाहरणों पर जब श्रीनगर में जन्माष्टमी समारोह मनाया गया था.
हमने श्रीनगर में आयोजित किए गए बीते सालों के जन्माष्टमी समारोहों के विजुअल सर्च किए. हमें 2004, 2007, 2012, और 2018 की तस्वीरें मिलीं.
नीचे दिए गए स्लाइडशो में Associated Press (AP), Getty images और Alamy सहित अन्य वेबसाइट पर उपलब्ध तस्वीरें देखी जा सकती हैं. (नोट: तस्वीरें देखने के लिए दाएं स्वाइप करें)
श्रीनगर में जन्माष्टमी
श्रीनगर में जन्माष्टमी
श्रीनगर में जन्माष्टमी
श्रीनगर में जन्माष्टमी
श्रीनगर में जन्माष्टमी
इसके अलावा, हमें 2018 में श्रीनगर में जन्माष्टमी मनाने वाले कश्मीरी पंडितों के विजुअल भी मिले, जिन्हें मीडिया आउटलेट Greater Kashmir के यूट्यूब हैंडल पर अपलोड किया गया था.
साल 2007 में Hindustan Times पर पब्लिश जन्माष्टमी यात्रा से जुड़े एक आर्टिकल के मुताबिक, सितंबर , कश्मीरी पंडित संघर्ष समिति (KPSS) के अध्यक्ष संजय टिक्कू ने कहा था, "1989 के बाद यह पहली बार है कि जुलूस लाल चौक से होकर गुजरा."
इसके बाद, हमें Getty images पर अपलोड की गई एक तस्वीर मिली, जो अगस्त 2013 में खींची गई थी. फोटो के साथ लिखे कैप्शन के मुताबिक, फोटो में कश्मीरी हिंदू भक्त श्रीनगर में जन्माष्टमी समारोह के दौरान नाचते हुए देखे जा सकते हैं.
फोटो के कैप्शन में बताया गया है कि ''27 अगस्त 2013 को श्रीनगर में कश्मीर हिंदू भक्त जन्माष्टमी के मौके पर नाच रहे हैं. इस साल 28 अगस्त को मनाया जाने वाला जन्माष्टमी, हिंदू भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन का प्रतीक है.''
हमें 2013 की फोटो में दो दुकानें दिखीं, जिनमें से एक का नाम 'Nishat Dry Fruits' और दूसरी दुकान में 'BEE ENN Stat' लिखा दिखा.
हमने पाया कि ये दोनों दुकानें लाल चौक में ही स्थित हैं. जैसा कि Getty Images पर अपलोड की गई सिटी सेंटर लाल चौक को दिखाने वाली तस्वीर में देखा जा सकता है.
मतलब साफ है कि कुछ मीडिया आउटलेट और सोशल मीडिया यूजर्स ने हाल में श्रीनगर में मनाई गई जन्माष्टमी के विजुअल शेयर कर झूठा दावा किया है, कि श्रीनगर में 32 साल बाद जन्माष्टमी की झांकी यात्रा निकाली गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)