Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ताजिकिस्तान में भूकंप का बताकर जापान में 2 साल पहले आए भूकंप का वीडियो वायरल

ताजिकिस्तान में भूकंप का बताकर जापान में 2 साल पहले आए भूकंप का वीडियो वायरल

ये वीडियो जापान के फुकुशिमा में साल 2021 मे आए भूकंप का है.

ऋजुता थेटे
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>ये वीडियो जापान के फुकुशिमा में साल 2021 मे आए भूकंप का है.</p></div>
i

ये वीडियो जापान के फुकुशिमा में साल 2021 मे आए भूकंप का है.

(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

सोशल मीडिया पर ताजिकिस्तान (Tajikistan) का बताकर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में भूकंप (Earthquake) के झटकों से अलमारी में रखी चीजें नीचे गिरती दिख रही हैं. ताजिकिस्तान में 23 फरवरी को 6.8 तीव्रता का भूकंप आया था. ऐसे में ये वीडियो शेयर किया जा रहा है.

किसने शेयर किया है वीडियो?: वीडियो को इसी दावे से कई सोशल मीडिया यूजर्स के साथ-साथ न्यूज वेबसाइट Money Control ने भी शेयर किया है.

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.)

सच क्या है?: वायरल वीडियो ताजिकिस्तान का नहीं, जापान का है और फरवरी 2021 का है.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: वीडियो के कई कीफ्रेम निकालकर उनमें से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें यूट्यूब पर अपलोड किया गया 2021 का एक वीडियो मिला.

  • वीडियो को तुर्की के न्यूज चैनल TRT World Now के वेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर पर 13 फरवरी को अपलोड किया गया था.

  • वीडियो टाइटल के मुताबिक, ये विजुअल जापान के फुकुशिमा में आए भूकंप का है.

  • हमें श्रीलंका की न्यूज वेबसाइट News Wire LK पर जापान में आए भूकंप से जुड़ी 13 फरवरी की एक रिपोर्ट भी मिली.

  • रिपोर्ट के मुताबिक, जापान में फुकुशिमा में 7.1 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 8 लाख से ज्यादा घरों को ब्लैकआउट का सामना करना पड़ा था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
  • इस रिपोर्ट में एक ट्वीट का इस्तेमाल भी किया गया था, जिसमें यही वायरल वीडियो था. आर्टिकल लिखते समय तक इस वीडियो को 52 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

  • ये ट्वीट '@himei42' यूजरनेम वाले यूजर ने 13 फरवरी 2021 को किया गया था.

आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

  • हमें न्यूज एजेंसी Reuters की 13 फरवरी 2021 की एक रिपोर्ट भी मिली, जिसमें जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 7.3 बताई गई थी.

ताजिकिस्तान में आया था भूकंप: ताजिकिस्तान में 23 फरवरी को 6.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके झटके चीन सहित कई अन्य पड़ोसी देशों में महसूस किए गए थे.

निष्कर्ष: जापान में भूकंप का पुराना वीडियो ताजिकिस्तान में आए भूकंप का बताकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT