Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बहते हेलीकॉप्टर और कारों का 10 साल पुराना वीडियो चीन में बाढ़ का बताकर वायरल

बहते हेलीकॉप्टर और कारों का 10 साल पुराना वीडियो चीन में बाढ़ का बताकर वायरल

ये वीडियो साल 2011 में जापान में आई सुनामी का है, जिसे गलत दावे से चीन का बता शेयर किया जा रहा है.

अभिलाष मलिक
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>ये वीडियो साल 2011 में जापान में आई सुनामी का है</p></div>
i

ये वीडियो साल 2011 में जापान में आई सुनामी का है

(फोटो: Altered By The Quint)

advertisement

सोशल मीडिया पर जापान का एक पुराना वीडियो शेयर हो रहा है. जिसमें प्लेन, हेलीकॉप्टर और कई गाड़ियां बाढ़ में बहते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो को इस झूठे दावे से शेयर किया जा रहा है कि वीडियो में चीन के कुछ हिस्सों में हुई रिकॉर्ड बारिश के बाद की स्थिति दिख रही है.

हमने पाया कि ये वीडियो जापान के सेंदाई एयरपोर्ट का है. 11 मार्च 2011 को 9.0 तीव्रता के भूकंप के बाद देश में आई सुनामी की वजह से बाढ़ आई थी.

दावा

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो को चीन का वीडियो बता इस कैप्शन के साथ शेयर किया है, ''चीन में हवाई अड्डे में बाढ़.''

कई यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा है, "यह कोई हॉलीवुड की मूवी का सीन नहीं है बल्कि यह चाइना के एयरपोर्ट का मंजर है| जैसी करनी वैसी भरनी |"

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

फेसबुक और ट्विटर पर की गईं ऐसी ही पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

ये वीडियो हमारी WhatsApp टिपलाइन में भी क्वेरी के लिए भेजा गया है.

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने वीडियो के बाईं ओर ऊपर कोने में "JiJicom" लिखा देखा. हमने इसी शब्द को कीवर्ड की तरह इस्तेमाल कर सर्च किया और पाया कि JIJI.COM एक जापानी मीडिया और न्यूज वेबसाइट है.

हमने InVID WeVerify टूल का इस्तेमाल कर वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा. और कुछ कीफ्रेम को "jijicom" कीवर्ड इस्तेमाल कर रिवर्स इमेज सर्च करके देखा.

हमें यही वीडियो JIJI.COM के YouTube चैनल पर मिला. इसे 28 अप्रैल 2011 को अपलोड किया गया था.

वीडियो के कैप्शन के मुताबिक ये वीडियो जापान कोस्ट गार्ड ने तब जारी किया था, जब ग्रेट ईस्ट जापान भूकंप की वजह से आई सुनामी सेंडाई एयर बेस तक पहुंच गई थी. वीडियो में प्लेन, हेलीकॉप्टर और कारें बहती हुई दिख रही हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कैप्शन से क्लू लेकर हमने घटना से जुड़े जरूरी कीवर्ड सर्च करके देखे. हमें Wall Street Journal पर इस घटना से जुड़ी एक न्यूज रिपोर्ट मिली. 29 अप्रैल 2011 को पब्लिश इस रिपोर्ट में इसी वीडियो का इस्तेमाल किया गया था.

ये रिपोर्ट 2011 को पब्लिश हुई थी

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/WSJ)

इस घटना के अलग ऐंगल से शूट किए गए वीडियो Associated Press और Euronews पर भी अपलोड किए गए थे.

11 मार्च 2011 को जापान में 9.0 तीव्रता का भूकंप आया था. जिसकी वजह से आई सुनामी से फुकुशिमा दाइची परमाणु संयंत्र के साथ-साथ देश को भारी नुकसान उठाना पड़ा था.

चीन में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हो रही है. जिससे देश के कई हिस्सों में भयंकर बाढ़ आ गई है.

इस बाढ़ की वजह से 1 लाख से ज्यादा चीनी नागरिकों को घरों से निकालना पड़ा है. अब तक वहां करीब 70 लोगों ने अपनी जान भी गंवा दी है.

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर शेयर हो रही तस्वीरों और वीडियो से इस बाढ़ की वजह से आई तबाही देखी जा सकती है.

हालांकि, वायरल हो रहा ये वीडियो चीन का नहीं है और न ही वहां के मौजूदा हालात को दिखाता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT