Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20196 महीने के लिए रोजाना 25GB डेटा फ्री दे रहा JIO? जानिए इसकी सच्चाई

6 महीने के लिए रोजाना 25GB डेटा फ्री दे रहा JIO? जानिए इसकी सच्चाई

सोशल मीडिया पर किया जा रहा है ये दावा

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Updated:
सोशल मीडिया पर किया जा रहा है ये दावा
i
सोशल मीडिया पर किया जा रहा है ये दावा
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

दावा

सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण जियो और फेसबुक अगले 6 महीने के लिए सभी जियो यूजर्स को रोजाना 25 जीबी डेटा दे रहे हैं.

मैसेज में लिखा है, "गुड न्यूज! COVID-19 लॉकडाउन के कारण जियो और फेसबुक अगले 6 महीने के लिए सभी जियो यूजर्स को 25 जीबी डेटा रोजाना दे रहे हैं. इस ऐप को तुरंत डाउनलोड करें: http://tiny.cc/psbmnz"

(फोटो: स्क्रीनशॉट/एसएमएस)
(फोटो: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

क्या है सच्चाई?

मैसेज में दिया गया यूआरएल, https://offermyprime.weebly.com का शॉर्ट वर्जन है. Weebly पर कोई भी वेबसाइट, ब्लॉग या ऑनलाइन स्टोर बना सकता है.

यूआरएल खोलने पर, एक मैसेज आता है, जिसमें लिखा है: "जियो 25जीबी ऑफर, जियो और फेसबुक ने आज ऐलान किया कि वो सभी जियो यूजर्स को अगले 6 महीने के लिए फ्री कॉल्स के साथ 25 जीबी डेटा रोजाना देंगे. इस नए प्राइम ऐप के जरिए जियो ऑफर को बिना किसी कीमत के एक्टिवेट करें."

इसमें यूजर्स से नए प्राइम ऐप के जरिए ऑफर एक्टिवेट करने के लिए कहा गया है. लेकिन, हमने जब जियो की ऑफिशियल वेबसाइट को स्कैन किया, तो हमें ऐप्स टैब में 'प्राइम' नाम से कोई ऐप नहीं मिला. उस लिस्ट में MyJio, JioCloud, JioMoney, JioNews जैसे ऐप्स शामिल थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हमें जांच में क्या मिला?

'डाउनलोड ऐप' बटन दबाने पर ये apk (एंड्रॉयड एप्लिकेशन पैकेज) फाइल दिखाता है. ये मूल रूप से मोबाइल एप्लिकेशन के डिस्ट्रिब्यूशन और इंस्टॉलेशन के लिए एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला फाइल फॉर्मैट है.

हालांकि, जब हमने ये फाइल डाउनलोड करने की कोशिश की, तो एक अलर्ट आया, जिसमें लिखा था, “this type of file could harm your phone. Only download the file if you trust its source.”(इस तरह की फाइल आपके फोन को नुकसान पहुंचा सकती है. उन्हीं फाइल को डाउनलोड करें, जिसके सोर्स पर आप भरोसा करते हों.)

डाउनलोड लिंक का स्क्रीनशॉट(फोटो: स्क्रीनशॉट)

एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ऐप डाउनलोड करने का सबसे सुरक्षित तरीका गूगल प्ले स्टोर है. apk फाइल एक्टर्नल सोर्स होती हैं और प्ले स्टोर पर लिस्टेड नहीं होतीं. रिलायंस जियो जैसी कंपनी के लिए, नहीं लगता कि वो अपने यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर की बजाय, apk फाइलों के माध्यम से ऐप डाउनलोड करने के लिए कहे.

कंपनी की वेबसाइट पर दिए गए सभी ऐप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर और iOS यूजर्स के लिए ऐप स्टोर पर मौजूद हैं.

इसके अलावा, रिलायंस जियो के एक सूत्र ने इस वायरल मैसेज को 'फेक' बताया है. क्विंट से बात करते हुए, सूत्र ने कहा, "रिलायंस जियो ने इस तरह की कोई फ्री सर्विस नहीं दी है, जैसा कि मैसेज में बताया गया है. लोगों से कहा जाता है कि वो ऐसी फेक खबरों से बचें."

इससे साफ होता है कि रिलायंस जियो और फेसबुक को लेकर एक फेक मैसेज सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.

आप हमारी सभी फैक्ट-चेक स्टोरी को यहां पढ़ सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 Apr 2020,11:16 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT