advertisement
7 जुलाई को कैबिनेट में हुई फेरबदल के बाद बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को नागरिक उड्डयन मंत्री नियुक्त किया गया. इसके तुरंत बाद ही सोशल मीडिया पर 3 मिनट 55 सेकंड का एक वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया जाने लगा कि पूर्व कांग्रेस नेता सिंधिया की पदोन्नति होने के बाद ही, वो पीएम मोदी और अमित शाह पर बरसे.
हालांकि, क्विंट की वेबकूफ टीम ने पाया कि ये वीडियो हाल का नहीं, बल्कि 2019 का है. तब सिंधिया कांग्रेस पार्टी का ही हिस्सा थे. उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान यूपी के फतेहपुर सीकरी में लोगों को संबोधित करते हुए ये बात बोली थी.
वीडियो शेयर कर लिखा जा रहा है: 'मंत्री बनते ही सिंधिया ने मोदी शाह को उखाड़ फेंका, विद्रोह पर उतारू हुए ज्योतिरादित्य.'
हमने गूगल क्रोम के InVid एक्सटेंशन का इस्तेमाल कर वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा और उनमें से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च करके देखा.
बता दें कि सिंधिया 11 मार्च 2020 को BJP में शामिल हुए थे. और ये भाषण उससे एक साल पहले 2019 का है.
इसके बाद, हमने जरूरी कीवर्ड इस्तेमाल करके, इंडियन नेशनल कांग्रेस (INC) के ऑफिशियल यू्ट्यूब हैंडल पर भी इस वीडियो को सर्च किया. यहां पर भी 15 अप्रैल 2019 को ही इस वीडियो को अपलोड किया गया था. इस वीडियो में आप सिंधिया को 27 मिनट 55 सेकंड से लेकर 32 मिनट 33 सेकंड तक बोलते देख सकते हैं.
ओरिजिनल वीडियो को एडिट कर उसके उन तीन अलग-अलग हिस्सों को एक साथ जोड़ा गया है, जहां सिंधिया अलग-अलग मुद्दों पर पीएम मोदी पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं. इन संबंधित हिस्सों को इस वीडियो के 30 मिनट 8 सेकंड से लेकर 30 मिनट 45 सेकंड तक, 30 मिनट 48 सेकंड से लेकर 31 मिनट 16 सेकंड तक और 31 मिनट 29 सेकंड से लेकर 31 मिनट 40 सेकंड तक सुना जा सकता है.
सिंधिया ने उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी में एक जनसभा को संबोधित किया था.
यहां ये ध्यान देने की जरूरत है कि इस वीडियो को अपलोड करने वाले फेसबुक पेज ने वीडियो के कैप्शन में नैरेशन जोड़ने के लिए ये लिखा कि ये संबोधन कैबिनेट में हुए फेरबदल के बाद का है.
हालांकि, इस पेज के फेसबुक हैंडल पर 'जस्ट फॉर फन' लिखा हुआ है. लेकिन इस वीडियो को लेकर न तो इस पेज ने ये स्पष्ट किया है कि ये कंटंट एक सटायर है और न ही इस पोस्ट पर ऐसा कुछ लिखा हुआ है.
मतलब साफ है कि सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो शेयर कर ये झूठा दावा किया जा रहा है कि सिंधिया कैबिनेट फेरबदल के बाद पीएम मोदी और अमित शाह पर बरसे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)