Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मंत्री बनते ही PM मोदी और शाह पर बरसे ज्योतिरादित्य सिंधिया? गलत है दावा

मंत्री बनते ही PM मोदी और शाह पर बरसे ज्योतिरादित्य सिंधिया? गलत है दावा

Jyotiraditya Scindia साल 2020 में BJP में शामिल हुए थे, जबकि ये वीडियो 2019 का है जब वो कांग्रेस का हिस्सा थे.

अर्पिता घोष
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>Jyotiraditya Scindia के BJP में शामिल होने से पहले का है ये वीडियो</p></div>
i

Jyotiraditya Scindia के BJP में शामिल होने से पहले का है ये वीडियो

(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

7 जुलाई को कैबिनेट में हुई फेरबदल के बाद बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को नागरिक उड्डयन मंत्री नियुक्त किया गया. इसके तुरंत बाद ही सोशल मीडिया पर 3 मिनट 55 सेकंड का एक वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया जाने लगा कि पूर्व कांग्रेस नेता सिंधिया की पदोन्नति होने के बाद ही, वो पीएम मोदी और अमित शाह पर बरसे.

हालांकि, क्विंट की वेबकूफ टीम ने पाया कि ये वीडियो हाल का नहीं, बल्कि 2019 का है. तब सिंधिया कांग्रेस पार्टी का ही हिस्सा थे. उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान यूपी के फतेहपुर सीकरी में लोगों को संबोधित करते हुए ये बात बोली थी.

दावा

वीडियो शेयर कर लिखा जा रहा है: 'मंत्री बनते ही सिंधिया ने मोदी शाह को उखाड़ फेंका, विद्रोह पर उतारू हुए ज्योतिरादित्य.'

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस वीडियो को इसी दावे से शेयर किया है. इनके आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने गूगल क्रोम के InVid एक्सटेंशन का इस्तेमाल कर वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा और उनमें से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च करके देखा.

एक कीफ्रेम पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 'YoYo TV channel' पर अपलोड किया गया एक यूट्यूब वीडियो मिला. 15 अप्रैल 2019 को अपलोड किए गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया था, 'ज्योतिरादित्य सिंधिया की एक्सीलेंट स्पीच'. वीडियो में पूर्व कांग्रेस नेता लोगों को संबोधित करते हुए देखे जा सकते हैं.

बता दें कि सिंधिया 11 मार्च 2020 को BJP में शामिल हुए थे. और ये भाषण उससे एक साल पहले 2019 का है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इसके बाद, हमने जरूरी कीवर्ड इस्तेमाल करके, इंडियन नेशनल कांग्रेस (INC) के ऑफिशियल यू्ट्यूब हैंडल पर भी इस वीडियो को सर्च किया. यहां पर भी 15 अप्रैल 2019 को ही इस वीडियो को अपलोड किया गया था. इस वीडियो में आप सिंधिया को 27 मिनट 55 सेकंड से लेकर 32 मिनट 33 सेकंड तक बोलते देख सकते हैं.

ओरिजिनल वीडियो को एडिट कर उसके उन तीन अलग-अलग हिस्सों को एक साथ जोड़ा गया है, जहां सिंधिया अलग-अलग मुद्दों पर पीएम मोदी पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं. इन संबंधित हिस्सों को इस वीडियो के 30 मिनट 8 सेकंड से लेकर 30 मिनट 45 सेकंड तक, 30 मिनट 48 सेकंड से लेकर 31 मिनट 16 सेकंड तक और 31 मिनट 29 सेकंड से लेकर 31 मिनट 40 सेकंड तक सुना जा सकता है.

सिंधिया ने उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी में एक जनसभा को संबोधित किया था.

यहां ये ध्यान देने की जरूरत है कि इस वीडियो को अपलोड करने वाले फेसबुक पेज ने वीडियो के कैप्शन में नैरेशन जोड़ने के लिए ये लिखा कि ये संबोधन कैबिनेट में हुए फेरबदल के बाद का है.

हालांकि, इस पेज के फेसबुक हैंडल पर 'जस्ट फॉर फन' लिखा हुआ है. लेकिन इस वीडियो को लेकर न तो इस पेज ने ये स्पष्ट किया है कि ये कंटंट एक सटायर है और न ही इस पोस्ट पर ऐसा कुछ लिखा हुआ है.

मतलब साफ है कि सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो शेयर कर ये झूठा दावा किया जा रहा है कि सिंधिया कैबिनेट फेरबदल के बाद पीएम मोदी और अमित शाह पर बरसे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT