Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आमिर बोले-मेरे बच्चे इस्लाम फॉलो करेंगे?कंगना ने शेयर की फर्जी खबर

आमिर बोले-मेरे बच्चे इस्लाम फॉलो करेंगे?कंगना ने शेयर की फर्जी खबर

आमिर ने इस कथित इंटरव्यू के बारे में 2016 में बात की थी

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Updated:
आमिर ने इस कथित इंटरव्यू के बारे में 2016 में बात की थी
i
आमिर ने इस कथित इंटरव्यू के बारे में 2016 में बात की थी
(फोटो: Quint)

advertisement

कंगना रनौत ने 17 अगस्त को ट्विटर पर आमिर खान का एक कथित इंटरव्यू शेयर किया, जिसमें खान को इस्लाम पर बात करते हुए कोट किया गया था. अपने ट्वीट में कंगना ने कहा, "आमिर एक उग्रवादी हैं और जबकि उनकी पत्नी एक हिंदू हैं, उनके बच्चे सिर्फ इस्लाम अपनाएंगे."

हालांकि, हमने पाया कि कंगना ने जिस इंटरव्यू के आधार पर ट्वीट किया था, वो पूरी तरह फेक और निराधार है और एक अविश्वसनीय वेबसाइट से आया है.

दावा

कंगना में अपने ट्वीट में दावा करने की कोशिश की कि आमिर खान की पत्नी के हिंदू होने के बावजूद उनके बच्चे सिर्फ इस्लाम फॉलो करेंगे और ये साबित करता है कि आमिर एक 'उग्रवादी' हैं. एक और ट्वीट में कंगना ने आमिर के लिए कहा कि वो कहा करते थे कि मैं सबसे ज्यादा 'टॉलरेंट' इंसान हूं. कंगना ने पूछा कि अब आप 'इंटॉलरेंट' क्यों हो गए?

“@aamir_khan आप तो सबसे ज़्यादा टॉलरंट थे आप कबसे हिंदूइज़म केलिये इंटॉलरंट हो गए? हिंदू माताओं की संतानें जिनकी रागों में श्री कृशन और श्री राम का खून बह रहा है,सनातन धर्म, भारतीय शभ्यता, यहाँ की संस्कृति जिनकी धरोहर है, वो सिर्फ़ और सिर्फ़ इस्लाम को फ़ॉलो करेंगे, ऐसा क्यूँ?,”

(सोर्स: ट्विटर/स्क्रीनशॉट)
(सोर्स: ट्विटर/स्क्रीनशॉट)
(सोर्स: ट्विटर/स्क्रीनशॉट)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कई यूजर ने इस आर्टिकल को फेसबुक पर भी शेयर किया.

(सोर्स: Facebook/स्क्रीनशॉट)
(सोर्स: Facebook/स्क्रीनशॉट)

हमें क्या मिला?

हमने गूगल पर कुछ संबंधित कीवर्ड को सर्च किया और हमें यही इंटरव्यू ‘Tanqeed.com’ नाम की वेबसाइट पर मिला, जो 2012 में पब्लिश हुई है. इंटरव्यू में कथित रूप से आमिर के हवाले से कहा गया, "मैंने साफ कर दिया है कि मेरे बच्चे हमेशा सिर्फ इस्लाम धर्म का ही पालन करेंगे."

(सोर्स: Tanqeed.com)

हमें इस इंटरव्यू का आर्काइव वर्जन 'संता बंता' नाम की वेबसाइट पर भी मिला, लेकिन हमें इस इंटरव्यू में किए गए दावों की पुष्टि के लिए कोई विश्वसनीय सोर्स नहीं मिला.

फिर हमें आमिर खान का इंडिया टीवी के 'आप की अदालत' में 2016 में हुआ इंटरव्यू मिला, जहां आमिर ने इस कथित इंटरव्यू के बारे में बात की थी और उन्होंने कहा था कि किसी ने ये इंटरव्यू अपने मन से बना लिया है. आमिर ने ऐसी कोई भी बात कहने से इनकार किया था.

इसके अलावा अगर आमिर खान ने अपने बच्चों के किसी एक विशेष धर्म को फॉलो करने की बात कही होती, तो कोई विश्वसनीय सोर्स जरूर मिलता.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Aug 2020,06:53 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT