Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कंगना ने गूगल से फोटो उठाकर उसे नहीं बताया अपनी डिश, झूठा दावा

कंगना ने गूगल से फोटो उठाकर उसे नहीं बताया अपनी डिश, झूठा दावा

वेबकूफ की पड़ताल में ये दावा फेक निकला कि कंगना ने ऑस्ट्रेलियाई रेसिपी वेबसाइट की फोटो को खुद की रेसिपी बताया

टीम वेबकूफ
वेबकूफ
Updated:
कंगना रनौत पर ये झूठा आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने गूगल से फोटो लेकर खुद की बनाई डिश बताया
i
कंगना रनौत पर ये झूठा आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने गूगल से फोटो लेकर खुद की बनाई डिश बताया
फोटो : Altered by Quint Hindi

advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने 4 मार्च को smoothie के बाउल की एक फोटो शेयर की. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने ये झूठा दावा किया कि कंगना रनौत ने एक वेबसाइट से फोटो लेकर उसे खुद की बनाई डिश बताकर पोस्ट किया है.

कंगना रनौत ने फोटो पोस्ट कर लिखा - खुद के बनाए खाने से ज्यादा बेहतर मैं किसी भी और चीज को नहीं मानती. ये मेरी खुद की रेसिपी है. नाश्ते के लिए शहद और फलों से युक्त summer Smoothie.

सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर

दावा

एक सोशल मीडिया यूजर ने गूगल रिवर्स सर्च का रिजल्ट शेयर करते हुए दावा किया कि यही फोटो Kuvings वेबसाइट पर भी देखी जा सकती है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर

फोटो फेसबुक पर भी इसी दावे से वायरल है

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पड़ताल में हमने क्या पाया

कंगना रनौत द्वारा शेयर की गई फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें Kuvings वेबसाइट पर ‘spring acai recipe’ नाम की डिश की फोटो मिली. इस वेबसाइट पर अधिकतर ऑस्ट्रेलियाई रेसिपी हैं. हालांकि, वेबसाइट पर दिख रही फोटो उस फोटो से बिल्कुल अलग है जो कंगना रनौत ने शेयर की.

फोटो : गूगल/स्क्रीनशॉट

दोनों तस्वीरों को मिलाने पर साफ हो रहा है कि गूगल रिवर्स इमेज सर्च रिजल्ट का बताकर शेयर की जा रही फोटो एडिटेड है.

फोटो : Altered by Quint Hindi

Kuvings वेबसाइट पर ऐसी कोई फोटो हमें नहीं मिली, जो कंगना रनौत की शेयर की गई फोटो से मिलती हो.  कंगना ने वो फोटो भी शेयर की है, जिनमें वे हाथ में बाउल लिए दिख रही हैं.

सोर्स: ट्विटर /कंगना/ टीम

हमने Taste of Home वेबसाइट पर ‘smoothie recipes’ कीवर्ड सर्च कर इस रैसिपी की फोटो देखी. इस फोटो को वायरल स्क्रीनशॉट से मिलाने पर साफ हो रहा है कि ये स्क्रीनशॉट फेक है.

फोटो : Altered by The Quint

कंगना ने एक अन्य फोटो भी शेयर की है, जिसमें टेबल पर रखा smoothie का बाउल और ग्लास देखा जा सकता है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करेंसोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

सोशल मीडिया पर किया जा रहा ये दावा झूठा है कि कंगना रनौत ने गूगल से फोटो लेकर उसे खुद का बताकर शेयर किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 04 Mar 2021,10:26 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT