advertisement
सोशल मीडिया पर कर्नाटक (Karnataka) का एक वीडियो वायरल है. वीडियो में बस के बाहर जमा भीड़ और एक महिला बैठी दिख रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला का हाथ बुरी तरह जख्मी है.
दावा?: बीजेपी नेता वसीम आर खान ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, ''यह तस्वीर आपको विचलित कर सकती है कर्नाटक में चलती बस में दबंगों ने महिला का हाथ काटा @RahulGandhi जी जवाब दो!''
(विचलित करने वाले विजुअल की वजह से स्टोरी में वीडियो से जुड़े लिंक का इस्तेमाल नहीं किया गया है.)
कुछ यूजर्स ने ये दावा भी किया कि महिला का हाथ फ्री बस में खिड़की के सहारे चढ़ने की वजह से कटा है.
सच क्या है ?: वीडियो कर्नाटक का है, लेकिन इसको लेकर किया जा रहा दावा सरासर गलत है.
कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (KSRTC) ने ट्वीट कर पूरा सच बताया है. घटना 18 जून की है, जब बस में पीछे से ट्रक की जोरदार टक्कर हुई. दुर्घटना में बस में बैठी महिला का हाथ कट गया था.
दुर्घटना कर्नाटक के बिलिगेरी थाना क्षेत्र में हुई. बिलिगेरी पुलिस ने भी क्विंट से बातचीत में वायरल दावे को सरासर गलत बताया.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: पूरा वीडियो ध्यान से देखने पर हमने पाया कि बस में 'KSRTC' लिखा दिख रहा है, यानी कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन. यहां से ये पुष्टि हुई कि बस कर्नाटक की ही है.
यहां से अंदाजा लेकर हमने KSRTC के साथ दूसरे जरूरी कीवर्ड का इस्तेमाल कर गूगल पर सर्च किया. हमें 25 जून 2023 को The Hindu पर पब्लिश एक रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में भी KSRTC के हवाले से बताया गया है कि ये मामला एक्सीडेंट का है.
KSRTC का बयान?: हमें KSRTC के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर 25 जून का एक ट्वीट मिला, जिसमें कन्नड़ भाषा में एक बयान था. इसका अनुवाद करने पर पता चला ये 18 जून को हुई दुर्घटना से जोड़कर वायरल हो रहे भ्रामक दावों का सच बताने के लिए किया गया था.
बयान के मुताबिक, घटना 18 जून को दोपहर करीब 2 बजे के आसपास हुई थी, जब एक तेज स्पीड में आ रहा ट्रक बस की पिछली दाईं खिड़की से टकरा गया. इससे पास वाली सीट पर बैठी शांता कुमार का दायां हाथ कट गया. आगे ये भी बताया गया है कि ये दावा गलत है कि महिला खिड़की के सहारे चढ़ने की कोशिश में अपना हाथ गंवा बैठी.
परिवहन निगम ने हादसे में बस के ड्राइवर की कोई गलती न होने की बात कही है. साथ ही ये भी बताया है कि निगम घायलों के इलाज का खर्च उठा रहा है.
पुलिस ने क्या कहा ?: हमने बिलिगेरी पुलिस थाने में तैनात ASI टी देवरागौड़ा से बात की, उन्होंने वायरल दावे को गलत बताया. मामले को लेकर दर्ज FIR भी हमने देखी, जो कि कन्नड़ भाषा में है. FIR में भी कहीं जिक्र नहीं है कि ये महिला पर हुए किसी हमले का मामला है.
ASI ने ये भी बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 (सार्वजनिक रास्ते पर जल्दबाजी से गाड़ी चलाने), 337 (उतावलेपन में दूसरी की सुरक्षा खतरे में डालना) और 338 के तहत मामला दर्ज गिया गया है.
निष्कर्ष: साफ है कि कर्नाटक में सरकारी बस में जा रही महिला का हाथ एक सड़क दुर्घटना में कटा था. ये दावा गलत है कि बस में किसी दबंग ने महिला का हाथ काट दिया.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)