advertisement
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का एक वीडियो हाल का बताकर वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि वीडियो में नीतीश कुमार 2024 लोकसभा चुनावों से पहले पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के समर्थन में बोलते नजर आ रहे हैं.
वीडियो में क्या कहते दिख रहे हैं नीतीश?: वीडियो में नीतीश ये कहते दिख रहे हैं, ''केंद्र में माननीय मोदीजी के नेतृत्व में सरकार बने तो हम आप सब लोगों से अपील करेंगे और मैं क्या अपील करूं? आपका मूड देखकर तो यही लग रहा है कि आप हर हालत में फिर से मोदीजी के नेतृत्व में सरकार बनाइएगा.''
यूजर्स वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिख रहे हैं, ''नीतिश जी भी मांगे मोदी सरकार... जय श्री राम''.
सच क्या है?: ये दावा भ्रामक है.
ये वीडियो 2019 का है, जब नीतीश कुमार बिहार के अररिया में एक रैली में बोल रहे थे. उस दौरान जनता दल (यूनाइटेड) (JDU) का गठबंधन भारतीय जनता पार्टी के साथ था.
इस रैली में नीतीश कुमार के साथ पीएम मोदी और दूसरे नेताओं ने भी मंच साझा किया था.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने पाया कि वीडियो में नीचे ''Courtesy- ABP Live'' लिखा दिख रहा है.
यहां से क्लू लेकर, हमने यूट्यूब पर जरूरी कीवर्ड का इस्तेमाल कर सर्च किया. इससे हमें वीडियो का लंबा वर्जन मिला.
ये वीडियो ABP Live के ऑफिशियल चैनल पर 20 अप्रैल 2019 को अपलोड किया गया था.
वीडियो का टाइटल था, ''बिहार के अररिया में सीएम नीतीश कुमार ने गिनाए मोदी सरकार की उपलब्धियां, देखें पूरा भाषण''.
वीडियो में नीतीश केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई अलग-अलग योजनाओं के बारे में बात करते हुए सुना जा सकता है.
इसके बाद, वो राज्य में सड़कों की कनेक्टिविटी में सुधार के लिए केंद्र की ओर से बिहार सरकार को मिली मदद का जिक्र भी किया.
नीतीश आगे वीडियो में उनके नेतृत्व में हुए विकास और पिछली सरकारों से अपनी तुलना भी करते दिख रहे हैं.
वीडियो के 6 मिनट 30वें सेकेंड के बाद नीतीश को ये कहते हुए सुना जा सकता है,
न्यूज रिपोर्ट्स: The Economic Times पर पब्लिश एक आर्टिकल में बताया गया था कि पीएम मोदी और नीतीश कुमार ने अररिया में एक रैली को संबोधित किया था. यहां पीएम मोदी ने 'बाटला हाउस एनकाउंटर के शहीदों के अपमान' को लेकर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा था.
राज्यसभा के पूर्व सदस्य राम विलास पासवान भी इस रैली में शामिल हुए थे.
बता दें कि नीतीश कुमार ने आगामी लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ अन्य पार्टियों से समर्थन जुटाने की कोशिश की है.
करीब 15 विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं की पटना में बैठक भी हुई है. जहां उन्होंने बीजेपी के खिलाफ एक साथ चुनाव लड़ने का फैसला लिया है.
नीतीश कुमार ने अगस्त 2022 में बीजेपी के साथ अपनी पार्टी का गठबंधन तोड़ दिया था.
निष्कर्ष: साफ है कि बिहार सीएम नीतीश कुमार का पुराना वीडियो इस भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है कि उन्होंने हाल में ही पीएम मोदी के समर्थन में बोला है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)