Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ज्ञानवापी मस्जिद विवाद से जोड़कर वायरल नंदी की ये फोटो महाराष्ट्र की है

ज्ञानवापी मस्जिद विवाद से जोड़कर वायरल नंदी की ये फोटो महाराष्ट्र की है

नंदी की ये मूर्ति महाराष्ट्र के काशी विश्वेश्वर मंदिर में मौजूद है, जिसे ज्ञानवापी विवाद से जोड़कर शेयर किया गया

ऋजुता थेटे
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>नंदी की ये मूर्ति महाराष्ट्र के काशी विश्वेश्वर मंदिर में मौजूद है</p></div>
i

नंदी की ये मूर्ति महाराष्ट्र के काशी विश्वेश्वर मंदिर में मौजूद है

(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

भगवान शिव के वाहन नंदी की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि ये फोटो वाराणसी (Varanasi) स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर की है.

दावे में ये भी कहा गया है कि नंदी की मूर्ति का चेहरा ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) के सामने है. साथ ही उस दावे पर भी जोर दिया गया जिसके मुताबिक 17वीं सदी में विश्वेश्वर मंदिर को ध्वस्त कर वहां मस्जिद का निर्माण किया गया था.

हालांकि, ये फोटो महाराष्ट्र के वाई में स्थित काशी विश्वेश्वर मंदिर की है, न कि वाराणसी में मौजूद काशी विश्वनाथ मंदिर की.

दावा

फोटो शेयर कर इंग्लिश में जो टेक्स्ट लिखा जा रहा है उसका हिंदी अनुवाद इस प्रकार है, ''नंदी का मुंह हमेशा शिवलिंग की तरफ होता है, लेकिन काशी विश्वनाथ के नंदी का मुंह ज्ञानवापी मस्जिद की ओर है, जो कि असलियत में एक मंदिर था. नंदी दरवाजे की तरफ देख रहे हैं और अपने मालिक के दर्शन का इंतजार कर रहे हैं.''

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

ऐसी और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां, यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

इस फोटो को लेकर ये दावा 2019, 2020 और 2021 में भी वायरल हुआ था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पड़ताल में हमने क्या पाया?

वायरल फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें नंदी की यही फोटो स्टॉक इमेज वेबसाइट Alamy पर मिली.

फोटो के डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, ये फोटो महाराष्ट्र के वाई सतारा में स्थित काशी विश्वेश्वर मंदिर की है.

महाराष्ट्र के मंदिर में नंदी की मूर्ति

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Alamy)

महाराष्ट्र के मंदिर में नंदी की मूर्ति

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Alamy)

रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें यही फोटो स्टॉक फोटो की एक अन्य वेबसाइट Shutterstock पर भी मिली. यहां मूर्ति की कई तस्वीरें अपलोड की गई हैं.

इन तस्वीरों के टाइटल के मुताबिक, ये तस्वीरें महाराष्ट्र स्थित काशी विश्वेश्वर मंदिर की हैं.

ज्ञानवापी मस्जिद से जुड़ी कई फोटो इंटरनेट पर शेयर की जा रही हैं, जो वहां की हैं ही नहीं. आप ज्ञानवापी विवाद से जुड़े हमारे और फैक्ट चेक यहां पढ़ सकते हैं.

मतलब साफ है कि नंदी की ये फोटो वाराणसी की नहीं, बल्कि महाराष्ट्र की है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT