advertisement
भगवान शिव के वाहन नंदी की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि ये फोटो वाराणसी (Varanasi) स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर की है.
दावे में ये भी कहा गया है कि नंदी की मूर्ति का चेहरा ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) के सामने है. साथ ही उस दावे पर भी जोर दिया गया जिसके मुताबिक 17वीं सदी में विश्वेश्वर मंदिर को ध्वस्त कर वहां मस्जिद का निर्माण किया गया था.
हालांकि, ये फोटो महाराष्ट्र के वाई में स्थित काशी विश्वेश्वर मंदिर की है, न कि वाराणसी में मौजूद काशी विश्वनाथ मंदिर की.
फोटो शेयर कर इंग्लिश में जो टेक्स्ट लिखा जा रहा है उसका हिंदी अनुवाद इस प्रकार है, ''नंदी का मुंह हमेशा शिवलिंग की तरफ होता है, लेकिन काशी विश्वनाथ के नंदी का मुंह ज्ञानवापी मस्जिद की ओर है, जो कि असलियत में एक मंदिर था. नंदी दरवाजे की तरफ देख रहे हैं और अपने मालिक के दर्शन का इंतजार कर रहे हैं.''
वायरल फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें नंदी की यही फोटो स्टॉक इमेज वेबसाइट Alamy पर मिली.
फोटो के डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, ये फोटो महाराष्ट्र के वाई सतारा में स्थित काशी विश्वेश्वर मंदिर की है.
रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें यही फोटो स्टॉक फोटो की एक अन्य वेबसाइट Shutterstock पर भी मिली. यहां मूर्ति की कई तस्वीरें अपलोड की गई हैं.
ज्ञानवापी मस्जिद से जुड़ी कई फोटो इंटरनेट पर शेयर की जा रही हैं, जो वहां की हैं ही नहीं. आप ज्ञानवापी विवाद से जुड़े हमारे और फैक्ट चेक यहां पढ़ सकते हैं.
मतलब साफ है कि नंदी की ये फोटो वाराणसी की नहीं, बल्कि महाराष्ट्र की है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)