advertisement
उत्तराखंड (Uttarakhand) में 18 अक्टूबर को श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. इस हादसे में पायलट सहित 7 लोगों की मौत हो गई. ऐसे में इसी हादसे से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जा रही है. तस्वीर में एक हेलीकॉप्टर हवा में क्रैश होते दिख रहा है.
फोटो को कई BJP और कांग्रेस (Congress) नेताओं के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से केदारनाथ में हुए क्रैश से जोड़कर शेयर किया गया है. हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि फोटो का उत्तराखंड में हुए हादसे से कोई संबंध नहीं है. फोटो मार्च 2015 से ही इंटरनेट पर मौजूद है.
BJP के ओबीसी मोर्चा के सोशल मीडिया इंचार्ज राहुल गुर्जर ने फोटो शेयर किया. कैप्शन में उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों को लेकर अपनी संवेदनाएं जताते हुए इसी फोटो को शेयर किया है.
इसके अलावा, फोटो के राजस्थान के विराटनगर से विधायक और कांग्रेस नेता इंद्राज गुर्जर, कुशीनगर से बीजेपी विधायक पी एन पाठक, कांग्रेस के जितेंद्र बघेल सहित कई दूसरे सोशल मीडिया यूजर्स ने भी शेयर किया है.
फोटो को हमने गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया. इससे हमें Deccan Herald की 20 मई 2020 की रूस में हुए एक हेलीकॉप्टर क्रैश से जुड़ी एक रिपोर्ट मिली, जिसमें इसी फोटो का इस्तेमाल किया गया था. हालांकि, फोटो में स्टॉक फोटो वेबसाइट iStock को क्रेडिट दिया गया था. साथ ही ये भी लिखा गया था कि ये फोटो प्रतीकात्मक है.
यहां से क्लू लेकर हमने फोटो को iStock में खोजा. हमें हूबहू यही फोटो मिली, जिसे 24 मार्च 2015 को वेबसाइट पर अपलोड किया गया था. फोटो के लिए किसी Giocalde नाम के फोटोग्राफर को क्रेडिट दिया गया था.
हमें Dreamstime नाम की एक और फोटो वेबसाइट पर यही तस्वीर मिली और उस पर भी Giocalde को ही क्रेडिट दिया गया था.
इस नाम पर क्लिक करने से हमें IStock पर एक प्रोफाइल मिली. यहां Helicopter कीवर्ड सर्च करने से हमें कुछ तस्वीरें मिलीं. इनमें से एक तस्वीर वायरल फोटो से पूरी तरह मेल खा रही थी. इसमें हेलीकॉप्टर की पोजीशन हुबूहू वायरल फोटो जैसी है, बस उसमें कोई धमाका नहीं दिख रहा.
इस फोटो के कैप्शन में तारीख 9 सितंबर 2012 बताई गई है. और बताया गया है कि ये इटली के वलडागनो (Valdagno) की है. फोटो का क्रेडिट जिस Giocalde को दिया गया है, हमने उनसे भी संपर्क किया. जवाब आते ही इस स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.
इस फोटो का इस्तेमाल Economic Timesऔर The Statesman जैसी कई वेबसाइट्स ने प्रतीकात्मक फोटो की तरह ही किया है.
हमने फोटोग्राफर Giocalde की प्रोफाइल सर्च करने की कोशिश की, लेकिन हमें उनकी प्रोफाइल नहीं मिली. लेकिन ये साफ है कि ये फोटो उत्तराखंड हेलीकॉप्टर क्रैश की नहीं है.
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के गरुड़चट्टी में मंगलवार 18 अक्टूबर को सुबह करीब 11:40 पर एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. जिसमें 7 लोगों की जान चली गई.
Indian Express की रिपोर्ट के मुताबिक, खराब मौसम की वजह से हेलीकॉप्टर एक पहाड़ी से टकरा गया था.
उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीटर कर दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है और कहा कि इसकी ''विस्तृत जांच'' के आदेश दे दिए गए हैं.
मतलब साफ है कि बीच हवा में क्रैश होते एक हेलीकॉप्टर की पुरानी फोटो को केदारनाथ में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश से जोड़कर शेयर किया गया है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(ये बताने के लिए स्टोरी को अपडेट किया गया है कि, वायरल हो रही फोटो एडिटेड हो सकती है)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)