Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fact Check: Lulu Mall के मालिक के बहाने योगी की बड़ाई,पड़ताल में सामने आई सच्चाई

Fact Check: Lulu Mall के मालिक के बहाने योगी की बड़ाई,पड़ताल में सामने आई सच्चाई

दावा किया गया कि Lulu Mall के मालिक ने सीएम योगी की गाड़ी खुद चलाई,लेकिन केरल सीएम की गाड़ी में बॉस की तरह पीछे बैठे

सर्वजीत सिंह चौहान
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>पिनाराई विजयन के बगल में UAE के मंत्री जेयोदी बैठे हुए हैं.</p></div>
i

पिनाराई विजयन के बगल में UAE के मंत्री जेयोदी बैठे हुए हैं.

(फोटो: Altered by the Quint)

advertisement

सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर की जा रही हैं. एक तस्वीर में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और दूसरी में केरल सीएम पिनाराई विजयन (Pinarayi Vijayan) एक छोटी गाड़ी पर बैठे दिख रहे हैं. दोनों ही तस्वीरों में लुलु (Lulu) ग्रुप इंटरनेशनल के चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर युसूफ अली एमए भी बैठे दिख रहे हैं.

दावा किया गया कि यूसुफ अली केरल सीएम को ड्राइवर के साथ बिठाकर खुद पीछे बैठे. वहीं दूसरी फोटो में जब वो यूपी सीएम के साथ थे तो उन्होंने खुद गाड़ी चलाई.

लुलु मॉल में नमाज अदा करने को लेकर हुए विवाद के बीच ये दावा वायरल हो रहा है. इस मामले में 4 लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है.

हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि योगी आदित्यनाथ वाली फोटो के साथ किया जा रहा दावा तो सही है. लेकिन, सीएम पिनाराई की फोटो को लेकर जो नैरेटिव फैलाया जा रहा है वो सही नहीं है. ये बात सही है कि फोटो में यूसुफ अली को पीछे बैठे देखा जा सकता है, लेकिन जिस शख्स के बगल में पिनाराई बैठे हुए हैं, वो ड्राइवर नहीं, बल्कि UAE के एक मिनिस्टर थनी बिन अहमद अल जेयोदी हैं.

दावा

फोटो शेयर कर दावे में लिखा गया, ''केरल में यूसुफ अली ने पिनाराई को ड्राइवर के साथ बिठाया और खुद बॉस की तरह पीछे बैठे. वहीं यूपी में यूसुफ अली ने खुद ड्राइवर बनकर योगी जी को घुमाया. केरल में बहुत से लोग इस बात को लेकर नाखुश हैं.''

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

इन तस्वीरों को कई सोशल मीडिया यूजर्स ने शेयर किया है. इनमें से कुछ के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने वायरल तस्वीरों को एक-एक करके गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया. सबसे पहले हमने उस फोटो को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया जिसमें केरल सीएम पिनाराई विजयन दिख रहे हैं. हमें 16 दिसंबर को The Hindu पर पब्लिश एक रिपोर्ट मिली, जिसमें इसी फोटो का इस्तेमाल किया गया था.

रिपोर्ट की हेडलाइन थी, ''Govt. bent on investment-friendly climate: CM'' (हिंदी अनुवाद-सरकार निवेश के अनुकूल माहौल बनाने के लिए तैयार: सीएम)

ये स्टोरी 16 दिसंबर 2021 को पब्लिश हुई थी.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/The Hindu)

आर्टिकल के मुताबिक, तस्वीर में UAE के मिनिस्टर ऑफ स्टेट फॉर फॉरेन ट्रेड थनी बिन अहमद अल जेयोदी, भारत में यूएई के एंबेसडर अहमद अब्दुलरहमान अल बन्ना और लुलु ग्रुप के इंटरनेशनल चेयरमैन और एमडी यूसुफ अली एमए हैं. आर्टिकल में ये भी बताया गया है कि सीएम विजयन ने तिरुअनंतपुरम के लुलु मॉल का दौरा किया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हमने पिनराई विजयन के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल को भी चेक किया. हमें उनके हैंडल से किया गया 16 दिसंबर 2021 का एक ट्वीट मिला. इस ट्वीट के साथ इस्तेमाल की गई तस्वीर में वो लुलु मॉल के चैयरमैन यूसुफ अली और जेयोदी के साथ बैठे देखे जा सकते हैं. तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि सभी ने वही कपड़े पहने हुए हैं जो वायरल फोटो में पहने हैं.

कैप्शन में पिनाराई ने जेयोदी और यूएई को लेकर लिखा था कि वो यूएई को केरल के विकास में भागीदार बनने के लिए शुक्रिया अदा करते हैं.

कांग्रेस नेता और तिरुअनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने भी इसी दिन की 4 तस्वीरें शेयर की थीं और लिखा था कि ये केरल के सबसे बड़े मॉल लुलु मॉल के उद्घाटन के दिन की तस्वीरें हैं. उनकी शेयर की गई तस्वीरों में से एक तस्वीर वायरल तस्वीर से मिलती-जुलती है.

मतलब साफ है कि वायरल तस्वीर में जिसके बगल में विजयन बैठे हुए हैं, वो यूएई के एक मंत्री हैं.

योगी आदित्यनाथ और यूसुफ अली की फोटो कब की है?

वायरल तस्वीरों में से दूसरी तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें onmanorama नाम की एक वेबसाइट पर 11 जुलाई को पब्लिश एक आर्टिकल में यही तस्वीर मिली.

आर्टिकल के मुताबिक, यूपी सीएम योगी ने 10 जुलाई 2022 को लखनऊ में लुलु मॉल का उद्घाटन किया था और एक छोटी गाड़ी में यूसुफ अली के साथ बैठकर मॉल के चक्कर लगाए थे.

फोटो के कैप्शन में न्यूज एजेंसी PTI को क्रेडिट दिया गया था. इसलिए, हमने PTI पर भी जाकर देखा.

फोटो के लिए PTI को क्रेडिट दिया गया था.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/PTI)

मतलब साफ है कि यूएई के मंत्री जेयोदी की फोटो को यूसुफ अली का ड्राइवर बताकर गलत तरीके से पेश किया गया है. फोटो में पिनाराई के बगल में जेयोदी बैठे हुए हैं, न कि ड्राइवर.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT