Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019किम जोंग के अंतिम संस्कार के नाम पर शेयर हो रहे वीडियो का सच जानिए

किम जोंग के अंतिम संस्कार के नाम पर शेयर हो रहे वीडियो का सच जानिए

वीडियो 2011 में किम जोंग उन के पिता की मृत्यु का है

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Updated:
किम जोंग के अंतिम संस्कार के नाम पर शेयर हो रहे वीडियो का सच जानिए
i
किम जोंग के अंतिम संस्कार के नाम पर शेयर हो रहे वीडियो का सच जानिए
(फोटो: क्विंट हिंदी) 

advertisement

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की मौत की अफवाहें 15 अप्रैल के बाद से लगातार उड़ रही हैं. उस दिन किम जोंग उन अफने दादा की 108 वीं बरसी के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए थे. उनके दादा किम इल सुंग ने उत्तर कोरिया की स्थापना की थी.

इन्ही चर्चाओं और अनुमानों के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें किम जोंग उन के अंतिम संस्कार की फुटेज दिखाए जाने का दावा किया जा रहा था. इस वीडियो का दावा फर्जी था. दरअसल यह वीडियो किम जोंग उन के पिता किम जोंग इल के अंतिम संस्कार का था.

दावा

एक वायरल वीडियो में एक मृत शरीर को एक हॉल में दिखाया गया है, दावा किया जा रहा है कि यह किम जोंग उन का शरीर है. वीडियो में कुछ लोग रोते और मृत व्यक्ति को श्रद्धांजलि देते हुए दिख रहे हैं. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो को ट्विटर और फेसबुक पर इसी दावे के साथ शेयर किया है.

वायरल वीडियो से एक स्क्रीन ग्रैब
इस तरह फेक वीडियो का प्रचार किया जा रहा है.

हमने क्या पाया

हमने यू-ट्यूब पर ''Kim Jong-Un funeral'' की वर्ड से सर्च किया. इसमें ABC न्यूज द्वारा 2011 में अपलोड किया गया एक वीडियो खुला, जिसका कैप्शन था: “Kim Jong-Il Dead: N Korea Really Mourning?”

इस वीडियो के 29 वें सेकंड पर हमें वे फुटेज दिखी, जो वायरल वीडियो में थी. मतलब यह दोनों फुटेज एक जैसी थीं. फिर हमें एक और वीडियो मिला जिसे AP आर्काइव ने 2015 में अपलोड किया था.

ABC के वीडियो में फोटो (बाएं), वायरल वीडियो में फोटो (दाएं)

इस वीडियो में 1:53 मिनट से बहुत सारे ऐसे दृश्य थे, जो वायरल वीडियो से हूबहू थे. जैसे नीचे की एक तस्वीर में दोनों वीडियो में वेन्यू के भीतर जाते लोगों की एक ऑर्डर में तस्वीर है.

एपी के वीडियो में फोटो (बाएं), वायरल वीडियो में फोटो (दाएं)

दक्षिण कोरिया की सरकार ने 27 अप्रैल को उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन के गंभीर हालत में होने की अफवाहों को खारिज किया था. इन अफवाहों को उत्तर कोरिया की चुप्पी से खास बल मिला.

एपी के वीडियो में फोटो (बाएं), वायरल वीडियो में फोटो (दाएं)

बता दें किम जोंग उन अपने परिवार से तीसरे शासक हैं. उन्हें अपने पिता की मौत के बाद 2011 में गद्दी मिली थी.

पढ़ें ये भी: सिर्फ रेड ही नहीं, ग्रीन और ऑरेंज जोन में भी आरोग्य सेतु ऐप पर जोर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 May 2020,05:13 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT