advertisement
सोशल मीडिया पर अर्जेंटीना (Argentina) की मुद्रा पेसो की 1000 के नोट की एक फोटो वायरल हो रही, जिसमें लियोनेल मेसी की फोटो लगी हुई है.
क्या है दावा?: फोटो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अर्जेंटीना के केंद्रीय बैंक बैंको सेंट्रल डे ला रिपब्लिका अर्जेंटीना (BCRA) 1000 पेसो की बैंकनोट पर मेसी की फोटो इस्तेमाल करने पर विचार कर रहा है. और ये फैसला बैंक ने अर्जेंटीना के कतर में हुए फीफा वर्ल्ड कप 2022 में जीतने के बाद लिया गया है.
सच क्या है?: वायरल दावा गलत है. हमें BCRA की वेबसाइट पर न तो ऐसे किसी भी नोट की फोटो मिली जिसमें मेसी की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया हो और न ही ऐसी कोई घोषणा.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने न्यूज रिपोर्ट्स देखीं, ताकि ये जान सकें कि क्या BCRA ने 1000 पेसी की नोट पर मेसी की तस्वीर का इस्तेमाल किया है.
हमें Sportstar पर एक रिपोर्ट मिली जिसके मुताबिक, देश के सेंट्रल बैंक ने ''मजाक'' में मेसी की तस्वीर का इस्तेमाल बैंक नोट पर करने को लेकर चर्चा की थी.
हमने BCRA की वेबसाइट पर भी जाकर देखा. हमें 23 मई 2022 का एक नोटिस मिला, जो अर्जेंटीना के नए नोटों पर ऐतिहासिक चीजों के बारे में बताने से जुड़ा था.
(अर्जेंटीना की सभी नई नोटों को देखने के लिए दाईं ओर स्वाइप करें)
अर्जेंटीना की नई 100 और 200 की नोट
अर्जेंटीना की नई 500 और 1000 की नोट
हमने पाया की 1000 पेसो की नई नोट में अर्जेंटीना के राष्ट्रपिता जोस डे सैन मार्टिन की फोटो का इस्तेमाल किया गया है. मार्टिन ने अर्जेंटीना, चिली और पेरू को आजादी दिलाने के लिए हुए संघर्ष का नेतृत्व किया था.
हमने अर्जेंटीना में चलने वाली मुद्रा की फोटो देखीं. इससे हमें अर्जेंटीना की और बैंकनोटों की तस्वीरें मिलीं.
BCRA की वेबसाइट के मुताबिक, केंद्रीय बैंक ने जुलाई 2016 में अर्जेंटीना के वन्य जीवन विशेषता दिखाते नोट जारी किए थे. इनमें अलग-अलग पक्षियों और जानवरों को दिखाया गया है.
(दोनों तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें)
1000, 500 और 200 की अर्जेंटीना की बैंकनोट
100, 50 और 20 की अर्जेंटीना की बैंकनोट
इन नोटो में से एक 1000 पेसो की बैंकनोट पर राष्ट्रीय पक्षी रूफस हॉर्नेरो की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है.
बैंक अधिकारियों ने दावा किया खारिज: न्यूज एजेंसी AFP से बातचीत में BCRA के सीनियर कम्यूनिकेशन मैनेजर ने कहा कि बैंक की ''नोट पर मेसी की तस्वीर इस्तेमाल करने से जुड़ी कोई योजना नहीं हैं.''
बैंको सेंट्रल डे ला रिपब्लिका अर्जेंटीना ने कतर में हुए 2022 फीफा वर्ल्ड कप को लेकर सोने और चांदी के 5 और 10 पेसो के स्मृति सिक्के जारी किए हैं.
इन सिक्कों के सामने वाले हिस्से में "रिपब्लिका अर्जेंटीना" (अर्जेंटीना गणराज्य) लिखा हुआ है. वहीं पीछे वाले हिस्से में सिक्के की कीमत और "Copa Mundial de la FIFA Catar 2022TM" (FIFA World Cup Qatar 2022 TM) लिखा हुआ है.
निष्कर्ष: साफ है कि अर्जेंटीना की केंद्रीय बैंक ने लियोनेल मेसी की तस्वीर वाली बैंकनोट नहीं जारी की हैं.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)