advertisement
लोक सभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) का शोर थमने के बाद अब संसद (Parliament) का शो सुनाई देने लगा है. हाल ही में लोक सभा के स्पीकर का चुनाव संपन्न हुआ. भले ही चुनावों का दौर खत्म हो चुका हो लेकिन चुनावों से जुड़े मुद्दों और अन्य मुद्दों पर फेक न्यूज का दौर खत्म नहीं हुआ है. कांग्रेस पार्टी से लेकर बीजेपी तक के बारे में भ्रामक दावे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. पुरानी तस्वीरों और वीडियो को हालिया बताकर भ्रामक दावों के साथ वायरल किया जा रहा है.
इंटरनेट पर इस हफ्ते वायरल ऐसे ही कुछ भ्रामक या झूठी खबरों का हमने फैक्ट-चेक (Fact-check) किया है और उसे आपके लिए साप्ताहिक क्विज (Webqoof Quiz) में तब्दील कर दिया है.
क्विंट की फैक्ट चेकिंग टीम 'वेबकूफ' के इस वीकली क्विज के जवाब दीजिए और जानिए कि इस हफ्ते कितनी बार ऐसे गलत और भ्रामक दावों के शिकार हुए आप?
(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)