advertisement
4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Elections 2024) के नतीजे आए. चुनाव थम गया पर फेक न्यूज का सिलसिला नहीं. देखिए इस हफ्ते वायरल हुए ऐसे ही भ्रामक दावों का सच.
र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो वायरल है. इस वीडियो में पीएम मोदी जनता के सामने हाथ जोड़े दिख रहे हैं और उनके खिलाफ लगते नारों की आवाज आ रही है. दावा किया जा रहा है कि जनता प्रधानमंत्री मोदी के सामने ही उनके खिलाफ नारेबाजी कर रही है.
वायरल वीडियो 14 मई 2024 का है, जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से सांसद प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरा था. 4 जून 2024 को आए चुनावी नतीजों में प्रधानमंत्री मोदी इस सीट पर 1 लाख से ज्यादा वोटों से जीत चुके हैं. वीडियो में कोई दूसरा ऑडियो ये भ्रम फैलाने के लिए जोड़ा गया है कि जनता पीएम मोदी के सामने ही उनके विरोध में नारेबाजी कर रही है.
पूरी पड़ताल यहां देखें
एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें टोपी पहने एक शख्स 'हिंदू समुदाय' के लोगों को लेकर कुछ आपत्तिजनक बातें कहता दिख रहा है.
वीडियो में दिख रहे शख्स कंटेंट क्रिएटर धीरेंद्र राघव हैं, जो कई तरह के किरदार निभाते हुए वीडियो बनाते हैं.
पूरी पड़ताल यहां देखें
समाजवादी पार्टी (SP) नेता अखिलेश यादव और तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू की दो तस्वीरें इस दावे के साथ शेयर की जा रही हैं कि वे हाल ही में मिले थे.
ये पोस्ट 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा के बाद और नायडू के इंडिया ब्लॉक में जाने की अटकलों के बीच शेयर की जा रही है. वर्तमान में TDP बीजेपी के नेतृत्व वाले गंठबंधन NDA का हिस्सा है. तस्वीरों के जरिए इन अटकलों को बढ़ावा दिया जा रहा है कि चंद्रबाबू नायडु इंडिया (INDIA) गठबंधन में शामिल हो सकते हैं.
सोशल मीडिया पर पहाड़ों से घिरी घाटी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें गाड़ियों की लम्बी कतार को देखा जा सकता है. फोटो को केदारनाथ धाम के रास्ते का बताकर शेयर किया जा रहा है.
यह वीडियो ना तो हाल का है और ना ही केदारनाथ जाने वाले रास्ते का है. यह वीडियो पाकिस्तान के खैबर पख्तून प्रांत के काघान घाटी का है.
पूरी पड़ताल यहां देखें
(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)