advertisement
भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता माधवी लता (Madhavi Latha) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में वो कहती दिख रही हैं 'मैं महिला नहीं हूं'.
(इसी तरह के दावों के अन्य अर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.)
सच क्या है?: यह वीडियो एडिट किया गया है. माधवी लता की कही गई बात को गलत संदर्भ में शेयर किया जा रहा है. पूरा वीडियो देखे पर पता चलता है कि इसमें माधवी लता कहती हैं कि वो सिर्फ एक महिला नहीं बल्कि "शक्ति", एक हिंदू देवी और शक्ति का प्रतीक हैं. ऐसा उन्होंने तब कहा, जब रिपोर्टर ने उन्हें महिला नेता कहा.
हमनें सच का पता कैसे लगाया ?: हमें वीडियो में न्यूज चैनल 'न्यूज नेशन' का माइक दिखा, तो हमने उनका Youtube चैनल चेक किया. हमें 3 मार्च 2024 को शेयर किया गया माधवी लता का एक इंटरव्यू मिला, जिसमें उन्हें उसी ड्रेस में देखा जा सकता है, जो वायरल वीडियो में है.
1 मिनट 56 सेकेंड पर, इस रिपोर्ट में माधवी लता से पूछा गया कि क्यों किसी भी बीजेपी नेता ने अभी तक हैदराबाद के पुराने शहर के कुछ इलाकों का दौरा नहीं किया है, जहां शहर में बड़ी स्लम बस्तियां हैं.
रिपोर्टर सवाल पूछना जारी रखते हैं, "एक महिला के रूप में, आप उस स्थिति से निपटने की योजना कैसे बनाती हैं?"
इस पर वह जवाब देती हैं, "मैं महिला नहीं हूं, मैं शक्ति हूं. आपको पहले यह स्पष्ट करना चाहिए. मुझे बार-बार महिला मत कहिए. ऐसा लगता है जैसे आप मुझे कमजोर समझते हैं."
शक्ति को एक हिंदू देवी और शक्ति का प्रतीक कहा जाता है.
02 मिनट 07 सेकेंड पर माधवी लता सीधे कैमरे को संबोधित करती हैं और कहती हैं, "मैं अकेली महिला नहीं हूं, मैं स्वयं शक्ति हूं जो अपने भाइयों और बहनों की ताकत के साथ यहां है. मैं उनकी ताकत के कारण यहां रह रही हूं."
निष्कर्ष: माधवी लता का एक वीडियो यह गलत दावा करने के लिए शेयर किया गया कि वह खुद को महिला नहीं मानतीं.
(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)