advertisement
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक रिहायशी इलाके में मगरमच्छ को तैरते देखा जा सकता है.
क्या है दावा?: कई यूजर्स ने वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि ये वीडियो हरियाणा के बाढ़ प्रभावित अंबाला का है, जहां एक मगरमच्छ देखा गया.
बता दें कि 9 और 10 जुलाई को हुई भारी बारिश से अंबाला में जलभराव हुआ था.
सच क्या है?: असल में ये वीडियो अगस्त 2022 का है और मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले का है.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: वीडियो के कुछ कीफ्रेम पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें एक ट्वीट मिला, जिसमें इसी वीडियो का लंबा वर्जन इस्तेमाल किया गया था.
ये ट्वीट 14 अगस्त 2022 को किया गया था. कैप्शन में, ये वीडियो मध्य प्रदेश के शिवपुरी का बताया गया था.
इस वीडियो के 20वें सेकेंड से वायरल वीडियो वाला हिस्सा देखा जा सकता है.
स्थानीय रिपोर्टर ने भी की पुष्टि: क्विंट के रिपोर्टर विष्णुकांत तिवाही ने भी पुष्टि की कि ये वीडियो हरियाणा का नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश का है.
उन्होंने कहा, ''ये घटना एमपी के शिवपुरी में महावीर नगर इलाके के पास मौजूद एक प्राइवेट बस स्टैंड के पीछे की है.''
इस घटना के असली वीडियो के शुरुआती 15 सेकेंड वाला हिस्सा पिछले साल भी वायरल हुआ था. तब इसे बेंगलुरु का बताकर शेयर किया गया था.
निष्कर्ष: साफ है कि 2022 में मध्य प्रदेश के शिवपुरी में देखे गए मगरमच्छ का वीडियो हाल में हरियाणा में हुई भारी बारिश के बीच अंबाला का बताकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)